भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास की टिप्पणी से नाराज आदिवासी समाज पहुंचा थाना

टीवी डिवेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता के गौरीशंकर श्रीवास द्वारा आदिवासी समाज को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत कर मानहानि एवम अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है.

0 255
Wp Channel Join Now

पिथौरा|  टीवी डिवेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता के गौरीशंकर श्रीवास द्वारा आदिवासी समाज को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत कर मानहानि एवम अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है.

सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ने बताया कि एक निजी टीवी चैनल में डिवेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सर्व आदिवासी समाज को एक विशेष धर्म का दलाल लाइव डिवेट में कहा है. जिससे समाज को आघात पहुंचा है. भाजपा प्रवक्ता द्वारा समाज को अपमानित किया गया है. जिससे समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. सर्व आदिवासी समाज के बारे में राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता द्वारा आपत्तिजनक शब्द कहा गया है. इसलिए पिथौरा थाने में एफआइआर दर्ज करने के लिए शिकायत दिया गया है. अगर एफआईआर दर्ज नहीं होता है तो समाज आंदोलन करेगा.

गौरतलब हो कि प्रदेश के आवकारी मंत्री कवासी लखमा के द्वारा आदिवासी हिन्दू नही अलग धर्म कोड के बयान को लेकर निजी टीवी चैनल डिवेट किया जा रहा था. जहां भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास भी शामिल थे. इसी मुद्दे को लेकर भाजपा प्रवक्ता द्वारा अपना पक्ष रखते हुए डिवेट के दौरान सर्व आदिवासी समाज को एक विशेष धर्म का दलाल शब्द का उपयोग किया गया था.

इसके पूर्व भी बीजेपी महिला प्रवक्ता के द्वारा भी लाइव डिबेट में आदिवासी समाज के बहन बेटियो के लिए बहुत ही शर्मनाक वाक्य कहा गया था जिसके लिए भी पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज नाराजगी और आक्रोश हुवा था.  बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के विरुद्ध मानहानि एवम अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तुरंत कार्यवाही करने की मांग की जा रही है. अन्यथा आदिवासी समाज नाराजगी और आक्रोश से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

इस दौरान तुलसीराम दीवान, गजेंद्र बरिहा, श्याम कुमार नेताम, जगबंधु कौध, नानक ठाकुर,कार्तिकराम बरिहा, मनोज कुमार, सदानंद, सत्य कुमार,लाला बरिहा. राजेश बरिहा. गोविंदा बरिहा, सहित समाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.