बसना: घर पर अकेली महिला की दिनदहाड़े हत्या

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके में आज घर पर अकेली महिला की हत्या कर दी गई | हत्यारे ने नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया | पुलिस जाँच जारी है |

0 86

- Advertisement -

बसना । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके में आज  घर पर अकेली महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई | हत्यारे ने नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया | पुलिस जाँच जारी है |

बसना पुलिस के अनुसार ग्राम अजगरखार में 50 वर्षीय सुन्दरी बाई नामक महिला घर पर अकेली थी | उसका पतिजगदीश प्रसाद साहू सुबह काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था |

- Advertisement -

जब वह लौटा तो अपनी पत्नी सुन्दरी बाई को जमीन पर लहूलुहान पड़ा देखा |  किसी ने सिलबट्टे  से सिर पर वार कर दिया था जिससे उसकी मौत हो चुकी थी |

घर की आलमारी भी खुली पड़ी थी जिसमे रखे 11 हजार नगदी भी नहीं था | उसने घटना की सूचना पुलिस को दी |

सूचना पर बसना व भंवरपुर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी वहां  पहुंची । पुलिस ने धारा 449, 382, 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की जांच में जुट गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.