बसना वन परिक्षेत्र : जंगली सुअर ने हमला कर जख्मी बुजुर्ग के पास ही दम तोड़ा
महासमुंद जिले के बसना वन परिक्षेत्र के जेवरा के जंगल में जंगली सुअर ने हमला कर एक बुजुर्ग को जख्मी कर दिया | इसके बाद जख्मी बुजुर्ग के पास ही सुअर ने दम तोड़ दिया |
बसना | महासमुंद जिले के बसना वन परिक्षेत्र के जेवरा के जंगल में जंगली सुअर ने हमला कर एक बुजुर्ग को जख्मी कर दिया | इसके बाद जख्मी बुजुर्ग के पास ही सुअर ने दम तोड़ दिया |
मिली जानकारी के मुताबिक कल 6 मार्च की दोपहर बसना वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 295 ग्राम जेवरा के जंगल में जेवरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग हरिचरण केंवट और एक अन्य महिला के साथ बकरी चरा रहे थे | बकरी चराते उनका आमना-सामना एक जंगली सुअर से हो गया |
जंगली सुअर ने सबसे पहले महिला पर हमला करने की कोशिश की लेकिन महिला ने किसी तरह अपने को बचा लिया | इसके सुअर ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया |
बुजुर्ग हरिचरण खुद को बचा नहीं पाया और हमले में बुरी तरह जख्मी होकर वहीँ गिर गया | इधर हमले के बाद जंगली सुअर वहीँ बुजुर्ग के पास दम तोड़ दिया |
इधर जंगली सुअर इस तरह बुजुर्ग के पास ही था कि वह जिन्दा लग रहा था | हमले की आशंका के मद्देनजर कोई वहां जाने से डर रहा था |
घटना की सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी बसना सुखराम निराला और सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अपने मातहत कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे|
टीम पूरी तैयारी के साथ उक्त जंगली सुअर के पास पहुंची और बुजुर्ग को वहां से निकाला | हमले के बाद से ही खड़े खड़े हालत में ही जंगली सुअर की मौत हो चुकी थी |
बुजुर्ग को एम्बुलेस से अस्पताल भिजवाया और तातकालिक सहायता के रूप में घायल के परिजनों को 5 हजार रूपये दिये |
वहीँ मृत जंगली सुअर को बसना डिपो लाकर पोस्टमार्टम कराया गया | इसके बाद शव को जला दिया गया |
बताया गया कि जंगली सुअर के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पटा चल सकेगा |