स्कूल की आलमारी में छिपे कोबरा ने छात्रा को काटा, मौत

स्कूल की आलमारी में छिपे कोबरा सांप के काटने से 5 वीं की एक छात्रा की मौत हो गई | छात्रा टीसी लेने गई थी और शिक्षक ने उसे आलमारी से रजिस्टर निकालने कहा था

0 415

- Advertisement -

बसना | स्कूल की आलमारी में छिपे कोबरा सांप के काटने से 5 वीं की एक छात्रा की मौत हो गई | छात्रा टीसी लेने गई थी और शिक्षक ने उसे आलमारी से रजिस्टर निकालने कहा था | घटना महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके के ग्राम बरगांव की है |

छात्रा के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुमारी सिंधु प्रधान पिता शांतिलाल प्रधान उम्र 13साल,   5वीं कक्षा उत्तीर्ण करके 6वी कक्षा में दाखिला बसना के स्कूल में लेना चाहती थी |

कल दोपहर वह टीसी लेने के लिए  गांव के स्कूल में गई थी । तब स्कूल में सहायक शिक्षक महेश देवागंन थे | उसने उनसे टीसी देने का अनुरोध किया |

शिक्षक महेश देवांगन ने उसे अलमारी खोलकर, रजिस्टर निकालकर लाने कहा| छात्रा आलमारी खोलने लगी, इसी दौरान आलमारी के निचे छिपे कोबरा सांप ने  उसके दाहिने पैर की  उंगली को काट दिया|

- Advertisement -

छात्रा चिल्लाने लगी, कहा , मुझे सांप ने काट दिया है|  शिक्षक ने हल्के में लेते कहा, शायद  छिपकली होगा।

छात्रा के जोर- जोर से चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण स्कूल पहुँच गये | आलमारी के निचे कोबरा सांप था |  इधर सांप को देखते ही छात्रा बेहोश हो गई |

उसे तुरंत बसना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया | तब तक 2-3 घंटे हो चुके थे और जहर पूरे शरीर फैल गया था |

निजी अस्पताल के रिफर करने पर परिजन छात्रा को सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे | जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.