पिथौरा बार चौक में दिनदहाड़े हत्या, आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद जिले के थाना पिथौरा के बार चौक में दिनदहाड़े आपसी विवाद में मानसिक रूप से कमजोर नंद कुमार ठाकुर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. आरोपी विपिन कुमार पांडे बार चौक में पान दुकान चलाता है.

0 389

- Advertisement -

पिथौरा|  महासमुंद जिले के थाना पिथौरा के बार चौक में दिनदहाड़े आपसी विवाद में मानसिक रूप से कमजोर नंद कुमार ठाकुर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. आरोपी विपिन कुमार पांडे बार चौक में पान दुकान चलाता है. दुकान के पास ही यह  घटना घटित हुई. सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पिथौरा पुलिस ने किया आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध, आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर  लिया.

 

पुलिस केमुताबिक  दिनांक -1/3/23 को-प्रार्थीया श्रीमती बंदना ठाकुर पति विरेन्द्र उम्र-30 साकिन अट्ठारहगड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके भाई नंद कुमार ठाकुर जो मानसिक रूप से कमजोर  था. जो बार चौक में स्थित विपिन पांडे के पान दुकान में कुछ सामान लेने गया था. किसी बात पर बहस होने के कारण विपिन पांडे पिता चन्द्रकान्त उम्र 38 वर्ष निवासी पिथौरा ने लकड़ी के डंडा से मृतक के सिर. मुंह पर प्राणघातक हमला किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है.

प्राथिया की रिपोर्ट पर  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. घटना के हालात से पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा टीम गठित कर शीघ्र आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किए.

- Advertisement -

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आकाश राव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के  मार्गदर्शन में मात्र 1 घंटे के भीतर आरोपी विपिन कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह रही टीम 

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश अनुसार एवं अधिक पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना पिथौरा से निरीक्षक शिवानंद तिवारी एएसआई कौशल साहू . प्रधान आरक्षक मुकेश साहू .कुबेर जायसवाल आरक्षक उमेश साहू मिहिर बीसी गौतम पटेल .गोपी पटेल संजय निषाद . राम किशुन की सराहनीय भूमिका रही.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.