महुआ शराब पकड़ने गए पुलिस पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन सिपाही जख्मी, एक गंभीर

छत्तीसगढ़ के  बलोदा बाजार जिले  के राजा देवरी थाने के ग्राम छतवन में अवैध रूप से महुआ शराब पकड़ने गए पुलिस बल पर शराब निर्माता परिवार द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. इस घटना में कोई आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए जिसमे एक सिपाही के सिर पर  चोट लगने से गंभीर चोटें आयीं. उसे  जिला अस्पताल भेज गया है.

0 307

- Advertisement -

पिथौरा। छत्तीसगढ़ के  बलोदा बाजार जिले  के राजा देवरी थाने के ग्राम छतवन में अवैध रूप से महुआ शराब पकड़ने गए पुलिस बल पर शराब निर्माता परिवार द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. इस घटना में कोई आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए जिसमे एक सिपाही के सिर पर  चोट लगने से गंभीर चोटें आयीं. उसे  जिला अस्पताल भेज गया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस लगातार अवैध शराब एवम असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर रही है. कल रात बया के समीप देवरी पुलिस स्टाफ द्वारा आवैध महुआ शराब पर कार्यवाही हेतु ग्राम छतवन के लोकेश्वर वैष्णव के घर दबिश दी.

परन्तु दबिश से आक्रोशित वैष्णव परिवार ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।हमले के बाद देवरी पुलिस ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी।इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश में देखते हो देखते छतवन छावनी में तब्दील हो गयी.
बहरहाल पुलिस ऑपरेशन के बाद पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्य पर कार्रवाई कर उन्हेंवजेल भेजा गया है जिसमें एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल बलोदा बाजार में दाखिला कराया गया है जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बताई गई हैं .

- Advertisement -

राजा देवरी पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कोई दर्जन भर धाराओं के तहत कार्रवाई की है।पुलिस के अनुसार आरोपियों पर अपराध क्रमांक 21/2023 धारा 147 148 149 294 186 354 330 342 307 3(1)(द) 3(1)(ध) 3 (2)va कायम कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियो के नाम जीवन दास वैष्णव पिता चेतन दास , लोकेश वैष्णव पिता धनवा दास, चेतन दास वैष्णव पिता धनवा दास,श्रीमती प्रगति वैष्णव पति लोकेश्वर,निरोज वैष्णव पिता चेतनदास, धनवा दास वैष्णव पिता स्वर्गीय गणेश दास बताया गया है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.