बरेकेल के सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही की मांग,निकली रैली

महासमुंद जिले के  पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम बरेकेल के सरपंच के विरुद्ध धारा 40 की कार्यवाही के लिए जांच के पूर्व सरपंच को निलंबित कर निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर अब ग्राम बरेकेल के निवासी आंदोलित हो गए है. कल पूरे ग्रामीणों ने ग्राम में एक रैली निकाल कर कार्यवाही की मांग की.

0 150

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के  पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम बरेकेल के सरपंच के विरुद्ध धारा 40 की कार्यवाही के लिए जांच के पूर्व सरपंच को निलंबित कर निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर अब ग्राम बरेकेल के निवासी आंदोलित हो गए है. कल पूरे ग्रामीणों ने ग्राम में एक रैली निकाल कर कार्यवाही की मांग की.
ज्ञात हो कि विकासखण्ड के चर्चित ग्राम बरेकेल में महिला सरपंच द्वारा की गई गड़बडी के विरुद्ध शिकायत के बाद जिला पंचायत द्वारा उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच करवाई गई थी. जिसमे सरपंच सचिव को दोषी पाया गया था. लिहाजा जिला पंचायत से स्थानीय एस डी एम को बरेकेल सरपंच पर धारा 40 के तहत बर्खास्तगी की कार्यवाही के निर्देश दिए थे.

बरेकेल की महिला सरपंच के खिलाफ महिलाएं धरने पर

सचिव पर भी कोई कार्यवाही नहीं 
दूसरी ओर बरेकेल के सचिव पर भी जिला पंचायत द्वारा कार्यवाही किये जाने की बात भी उपसरपंच को जारी किए पत्र में पंचायत सचिव पर कार्यवाही किये जाने की बात की गई थी परन्तु आज तक सचिव पर भी कोई कार्यवाही नही की गई है.जिससे ग्रामीण आक्रोशित है.

- Advertisement -

देखें वीडियो 

 

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.