पिथौरा खैरखुटा से निकले हाथी ने अर्जुनी वन परिक्षेत्र में ग्रामीण को रौंदा

समीप के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में बीती रात अकेले घूम रहे हाथी ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमें एक ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

0 1,515

- Advertisement -

पिथौरा| समीप के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में बीती रात अकेले घूम रहे हाथी ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमें एक ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार विगत तीन दिनों से पिथौरा वन परिक्षेत्र के खैरखुटा ग्राम की गलियों में विचरण करता हुआ बार अभ्यारण्य पहुचा हाथी बीती रात अर्जुनी वन परिक्षेत्र एवम गिरौदपुरी पुलिस चौकी के तहत कक्ष क्रमांक 369 दलदली परिसर पंहुचा था. यहाँ कुछ ग्रामीण बगैर किसी कारण के जंगल गए थे.

जिन्हें देखकर अकेला भूख से परेशान होकर घूम रहा हाथी भड़क गया और उक्त ग्रामीणों को दौड़ाने लगा. दो ग्रामीण तेज रफ्तार से दौड़ते भाग गए, परन्तु एक ग्रामीण गरीबलाल पिता बाबूलाल सतनामी (45) हाथी की पकड़ में आ गया. जिससे गरीब लाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के शव की क्षत विक्षत हालत देखने से इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है कि हाथी ने गुस्से में किस तरह गरीब लाल को पटक पटक कर मारा है.

ज्ञात हो कि अभी तीन दिन पूर्व ही उक्त अकेला हाथी पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम खैरखुटा की गलियों में सुबह सुबह चहल कदमी करते दिखा था. जिसे खदेड़ने एवम ग्रामीणों को एलर्ट करने के लिए भी कोई वन अफसर एवम कर्मी नहीं पहुंचे,  लिहाजा यहां मौत के साये के बीच ग्रामीण बच्चे एवम युवा हाथी के पीछे भागते दिखे थे.

- Advertisement -

इसके बाद उक्त हाथी बार अभ्यारण्य पहुच गए थे. जहां वन अधिकारी हाथी को सुरक्षित स्थान की ओर खदेड़ने जूटे थे परन्तु उक्त हाथी अर्जुनी परिक्षेत्र की ओर बढ़ गया था. इसी स्थान पर अंततः उक्त हाथी ने एक खूनी घटना को अंजाम देते हुए एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया.

बता दें छत्तीसगढ़ के सरगुजा इलाके में हाथियों का एक दल ग्रामीणों की नींद हराम कर रखा है

देखें वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=S_9SLJ1B4ZU &feature=youtu.be

बहरहाल वन विभाग द्वारा समीप के ग्राम सिंघीखार के मृतक के शव को पंचनामा के पश्चात गिरौदपुरी चौकी के सुपुर्द किया है. पुलिस द्वारा शव के पोस्टमोर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.वन विभाग द्वारा मृतक परिवार को अंतिम संस्कार हेतु 25 हजार की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की है।शेष 5 लाख 75 हजार रुपये प्रकरण के बाद दिए जाएंगे.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.