महासमुन्द जेल से फरार कैदी पिथौरा में गिरफ्तार

महासमुन्द जेल से फरार पिथौरा निवासी सजायाप्ता कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह जेल प्रहरी को चकमा देकर  फरार हो गया था.

0 250

- Advertisement -

महासमुन्द|  महासमुन्द जेल से फरार पिथौरा निवासी सजायाप्ता कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह जेल प्रहरी को चकमा देकर  फरार हो गया था.

जिला जेल के जेल प्रहरी राकेश कुमार वर्मा ने  24.11.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दंडित बंदी नकुल पटेल निवासी पिथौरा जिला महासमुन्द का जेल परिसर से फरार होने है। जिसपर थाना महासमुंद में  अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

- Advertisement -

जिला जेल महासमुन्द के परिरूद्ध दंड़ित बंदी नकुल पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन. वार्ड नम्बर 07 रानी सागरपारा पिथौरा   एक वर्ष की सजा काट रहा था, बंदी को प्रातः जेल के कचरा बाहर फैकने हेतु जेल गार्ड मुख्य प्रहरी के द्वारा निकाले गये थे वह जेल के बाहर जेल परिसर से जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया था.

जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक   श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नाकबंदी एवं पता तलाश कर फरार सजायाब कैदी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया था.  नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा संज्ञान लेते हुये फरार सजायाब कैदी को तत्काल पकड़ने हेतु सायबर सेल को निर्देशित किया गया.

जिसपर सायबर सेल की टीम अपने मुखबिरों को सक्रिय कर फरार सजायाब कैदी नकुल पटेल के पता तलाश एंव गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास आरंभ किया.  इसी बीच दिनांक 01.12.22 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि  फरार   कैदी नकुल के हुलिया मेल खाता व्यक्ति रानीसागर पिथौरा के नया मैदान देखा गया.  इस सूचना की तस्दीक हेतु सायबर सेल की टीम पिथौरा पहुचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया एवं हुलिया से मिला करने पर फरार   कैदी नकुल पटेल होना पाया गया. जिसपर टीम तत्काल मौके से पकड़कर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद सूचित कर सुपुर्द किया गया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.