आदिवासी महिला से धोखाधड़ी भाजपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के लिलेशर गांव की आदिवासी महिला से भाजपा नेता द्वारा धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया है.

0 371
Wp Channel Join Now

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के लिलेशर गांव की आदिवासी महिला से भाजपा नेता द्वारा धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया है.

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के लिलेशर गांव की आदिवासी महिला से भाजपा नेता व बैंक कर्मी ने मिलकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. जिस पर तेन्दुकोना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भाजपा नेता व भट्टा ठेकेदार के विरुद्ध धोखाधड़ी जाति सूचक व विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया.

पत्रकार व पीड़िता के शिकायत पर महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे.

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व फर्जी आहरण की शिकायत महिला राधाबाई द्वारा किया गया था जिसे दबाव पूर्वक अजय नायक द्वारा वापस लेने का दबाव बनाया व धमकी दी, जिसके बाद पत्रकार व महिला के द्वारा पत्रकारों के सहयोग से मामले में आरोपी के विरुद्ध महिला का पक्ष लेते हुए शिकायत दर्ज कराई गयी व उक्त महिला को न्याय दिलाया गया.

आज विभिन्न धाराओ धारा _ 420 , 294, 506 , 451 , 34 , 3 _ 1 (r) 3 _ 1 ( s ) के तहत   FIR की गई है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.