प्रकाश पर्व पर ऐतिहासिक संदेश यात्रा 17 को पिथौरा पहुँचेगी,भव्य स्वागत की तैयारी

सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरुतेग बहादर के 400 वे साल प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक संदेश यात्रा कल 17 अप्रेल दिन रविवार को दोपहर 3 बजे पिथौरा पहुँचेगी।

0 220

- Advertisement -

पिथौरा| सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरुतेग बहादर के 400 वे साल प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक संदेश यात्रा कल 17 अप्रेल दिन रविवार को दोपहर 3 बजे पिथौरा पहुँचेगी।नगर के थाना चौक से लेकर पुष्प वाटिका तक नगर में पंज प्यारो की अगुवाई में नगर कीर्तन का आयोजन भी किया गया है।

स्थानीय शिक्ख समाज के प्रधान जगजीत सिंह माटा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादर महाराज के जीवनी व उनके शस्त्र उनकी तलवार उनके वस्त्र एवम विश्व के सबसे छोटे गुरुग्रंथ साहिब(वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज) के दर्शन संगत करेगी।श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के छोटा स्वरूप मात्र 1 इंच का है।

- Advertisement -

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पिथौरा ने उक्त ऐतिहासिक यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी में की है। नगर के विभिन्न स्थानों पर निशान साहिब सजाया गया है, जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गए है ।

शोभायात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा गुरु सिंघ सभा पिथौरा ने सभी समाज के लोगो को गुरु तेगबहादर यात्रा संदेश यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.