होली एवं शबे बारात: एसडीओपी पिथौरा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च 

होली एवम शबे बारात पर्व को देखते एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के नेतृत्व में थाना पिथौरा सांकरा पटेवा के संयुक्त बल ने आज नगर के गली चौराहों में फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्वक पर्व मनाने का संदेश दिया.

0 139

- Advertisement -

पिथौरा| होली एवम शबे बारात पर्व को देखते एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के नेतृत्व में थाना पिथौरा सांकरा पटेवा के संयुक्त बल ने आज नगर के गली चौराहों में फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्वक पर्व मनाने का संदेश दिया.

होली एवम शबे बारात पर्व में हुड़दंगियों से निपटने पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर सोमवार साप्ताहिक बाजार के दिन स्थानीय पुलिस ने एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के नेतृत्व में थाना पिथौरा सांकरा पटेवा का संयुक्त बल  ने आज नगर के गली चौराहों में फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्वक पर्व मनाने का संदेश दिया.

देखें वीडियो 

 

ज्ञात हो कि हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार होली पर्व एवं  मुस्लिम समुदाय का होने वाले शबे बारात को शान्ति पुर्वक सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु थाना पिथौरा श्रेत्र के खास पिथौरा लाखागढ़, मेमरा, गड़बेड़ा, मुढ़ीपार, लहरौद, फुटगुना, सोनासिल्ली एवं अन्य गांव थाना सांकरा के खास सांकरा, लोहराकोट, भगतदेवरी, बल्दीडीह, विमलपुर एवं अन्य गांव में आधा सैकड़ा पुलिस बल पहुच कर फ्लैग मार्च निकाला.

- Advertisement -

थाना पटेवा के खास पटेवा, झलप, बावनकेरा, टुरीडीह एवं अन्य गांव में फ्लैग मार्च और गस्त कर सायरन बजाते पेट्रोलिंग कर आमजन को होली शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की गयी.

पुलिस के प्रयास की प्रशंसा 

सोमवार को कोई आधा सैकड़ा पुलिस बल ने अधिकारी एस डी ओ पी प्रेम साहू एवम थाना प्रभारी शिवानन्द तिवारी के नैतृत्व में क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में फ्लैगमार्च निकल कर आम लोगो से पर्व उत्साह एवम शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए चेतावनी भी दी कि पर्व की आड़ में हुड़दंग करने वालो को बख्शा नही जाएगा. पुलिस के इस अभिनव कार्यवाही की क्षेत्रवासी प्रशंसा भी कर रहे है. वही असामाजिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति है. मार्च पास्ट कार्यक्रम में थाना प्रभारी पटेवा गोपाल धुर्वे . थाना प्रभारी पिथौरा शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सांकरा विनोद नेताम के अलावा कोई 60 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.