बलौदाबाजार क्षेत्र में वन्य प्राणियों का शिकार: सीएस को कार्यवाही के निर्देश

प्रेस वार्ता में बलौदाबाजार क्षेत्र में वन्य प्राणियों के शिकार सम्बन्धी एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री द्वारा सीएस (मुख्य सचिव) को कार्यवाही के निर्देश दिए.

0 195

- Advertisement -

महासमुन्द| छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले की चारों विधानसभा में भेंट-मुलाकात संपन्न होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता ली. प्रेस वार्ता में बलौदाबाजार क्षेत्र में वन्य प्राणियों के शिकार सम्बन्धी एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री द्वारा सीएस (मुख्य सचिव) को कार्यवाही के निर्देश दिए.

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता से योजनाओं की जानकारी लेना है. शासन की योजनाओं के फीडबैक के लिए भी भेंट-मुलाकात किया जा रहा है. आधे से अधिक लगभग 50 विधानसभा में भेंट-मुलाकात संपन्न हो चुकी है. सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली का क्रियान्वयन अच्छी तरह हो रहा है. योजनाओं से आम आदमी आय में वृद्धि हो रही है. हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन भी बेहतर हो रहा है. शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर काम देखने को मिला है. 50 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी अब तक हो चुकी है. धान खरीदी सुव्यवस्थित चल रही है. अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है. हमारी सरकार ने 110 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है.

जमीन सम्बन्धी पुराने प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं. बंदोबस्त त्रुटि के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया है. महासमुंद जिले में मेडिकल कॉलेज बड़ी उपलब्धि है. घोषणाएं भी जिले के लिए की गई है, ओवरब्रिज भी उपलब्धि है.

- Advertisement -

इस दौरान बायपास रोड और नगर निगम बनाने की मांग रखी गई. करनी पावर प्लांट के विरोध में लोग बैठे हैं. उसके निराकरण के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साइबर थाने खोलने की योजना है, अभी तीन जगह में शुरू हो गया है.

 शेड्यूल 01 प्राणियों की हत्या के दोषी अफसरों पर होगी कार्यवाही

छत्तीसगढ़ में लगातार विद्युत करंट से वन्यप्राणियों की मौत के बाद भी वन अफसरों को इसकी तत्काल जानकारी न होकर मृत जानवरो की सड़ांध से पता चलने से विभागीय गस्त की पोल खुली है? इस प्रश्न पर श्री बघेल ने सम्बंधित बलौदाबाजार वन मंडल के हाथी एवम तेंदुआ की सड़ी गली लाश मिलने की घटना पर मुख्य सचिव को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ी में सिलेबस

छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री क्या अब छत्तीसगढ़ माध्यम के स्कूल खोलेंगे? इस पर श्री बघेल ने कहा कि वो दिन भी आएगा, जब आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत्तीसगढ़ी बोली में सिलेबस बनेगा.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.