पिथौरा में स्वतंत्रता दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया

क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया. हालांकि मूसलाधार बारिश की वजह से किसी भी सरकारी या निजी स्कूल के बच्चों की प्रभात फेरी नही निकली. सभी प्रमुख संस्थाओं एवम सरकारी दफ़्तरो में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया.

0 168
Wp Channel Join Now

पिथौरा| क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया. हालांकि मूसलाधार बारिश की वजह से किसी भी सरकारी या निजी स्कूल के बच्चों की प्रभात फेरी नही निकली. सभी प्रमुख संस्थाओं एवम सरकारी दफ़्तरो में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया.

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सामाजिक कार्यकर्ता एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष आकाश ऐरन ने ध्वजारोहण किया.श्री ऐरन ने उपस्थित विद्यालयीन भैया बहनों द्वारा गयी गयी भारत माता की आरती की प्रशंसा करते हुए बच्चों एवम शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया. इस दौरान स्कूलों भैया बहनों द्वारा आकर्षक गीत एवम भाषण भी प्रस्तुत किया.

 

कार्यक्रम में पत्रकार रमेश सिन्हा,शहीद भगत सिंह शिक्षण समिति के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी यशवन्त छाबड़ा,राजू देवांगन एवम गोविंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे.

इसके अलावा कलार समाज के सामाजिक भवन में छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज ने आज़ादी के 75 वां वर्ष गाँठ अमृत महोत्सव पर्व पर समाज के प्रमुख मार्गदर्शक शशि कुमार डड़सेना पूर्व समाज शिक्षा संगठक के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया.
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष पुनीत सिन्हा ,संरक्षक प्रेम सिन्हा, विधी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लोकनाथ डड़सेना, सचिव पोला राम डड़सेना, नगर प्रमुख राजू सिन्हा, सुरेश सिन्हा, युवा प्रमुख ओम सिन्हा, चन्द्रपाल डड़सेना, ईश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष आत्मा राम डड़सेना, प्रमुख सलाहकार मिलाप डड़सेना, आत्माराम गजेन्द्र , पीताम्बर डड़सेना, साबुलाल डड़सेना ,योगेंद्र डड़सेना, यूवा मंच के सदस्यों में देव कुमार गजेंद्र, गीतेश सिन्हा, टेकलाल सिन्हा, गजेन्द्र सिन्हा ,खिलेश्वर सिन्हा आंनदी डड़सेना सहित अनेकों सामाजिक जन उपस्थित रहे .

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.