जबलपुर शाला के शिक्षक अश्विनी प्रधान को उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम जबलपुर के पूर्वमध्यमिक शाला के शिक्षक को उत्कृष्ट पढ़ाई के लिए उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया.

0 355

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम जबलपुर के पूर्वमध्यमिक शाला के शिक्षक को उत्कृष्ट पढ़ाई के लिए उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया.ज्ञात हो कि इस प्रतिनिधि द्वारा ही जबलपुर के उक्त स्कूल के बच्चों के फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने एवम यहां के शिक्षकों द्वारा अपने वेतन से कटौती कर पढ़ाई के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने की खबर प्रकाशित की थी.

स्वतंत्रता दिवस पर्व पर जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला जबलपुर के शिक्षक
अश्विनी प्रधान का उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर विधायक महासमुन्द थे. श्री चंद्राकर द्वारा श्री प्रधान को उक्त सम्मान दिया गया. जिसमें जिलाधीश निलेश क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भी उपस्थित थे.

ज्ञात हो कि अश्विनी प्रधान अपना कीमती समय देकर शाला लगने के 1 घंटा पूर्व पिछले 1 वर्षों से स्पोकन इंग्लिश की क्लास चला रहे हैं तथा अवकाश के दिनों में भी स्पोकन इंग्लिश की क्लास लगती है जिस कारण वहां के बच्चे इंग्लिश में अच्छे से पारंगत हो रहे हैं और इंग्लिश भाषा को अच्छे से बोलने लगे हैं.

पिछले वर्ष उन्होंने 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक फ्री स्पोकन इंग्लिश की कक्षा ग्रीष्मकालीन अवकाश में संचालित की जिस कारण ना सिर्फ जबलपुर बल्कि आसपास के गांव के बच्चे भी उस में भाग लेने लगे शिक्षक अश्विनी प्रधान ने अपने इस पुरस्कार का पूरा श्रेय अपने शिक्षक साथियों को और स्पोकन इंग्लिश में पढ़ने वाले बच्चों को दिया .

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि आज जबलपुर स्कूल जिस मुकाम पर पहुंचा है वह सब पालको ग्राम वासियों और पूरे शिक्षक साथियों के सहयोग से ही हो पाया है और यहां पर इंट्रेक्टिव पैनल बोर्ड से पढ़ाई होती है जो कि ग्राम वासियों के द्वारा राशि एकत्रित करके खरीदी गई है जिसमें शिक्षक साथियों ने भी अपने वेतन का कुछ अंश प्रदान किया है इस स्कूल के बच्चे और शिक्षक पूरी ईमानदारी और लगन से अपना मेहनत कर रहे हैं जिस कारण आज जबलपुर स्कूल इस क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है.

पिथौरा के एक गाँव के सरकारी स्कूल ने महंगे निजी स्कूलों को पीछे छोड़ा, बच्चों की अंग्रेजी फर्राटेदार

इस स्कूल को चारों ओर फुलवारी और सुंदर दिखने वाले पेड़ पौधों से इस तरह सजाया गया है कि कोई भी इसकी और सहज ही आकर्षित हो जाता है इस स्कूल को हरे भरे पेड़ पौधों से हरियाली लेकर खूबसूरत बनाने का काम भी इस स्कूल का स्टाफ बखूबी कर रहा है जिसमें प्रधान पाठक तेज कुमार प्रधान, नरेश कुमार साहू , धीरेंद्र कुमार साहू, उत्कल प्रधान,हेेेमंत देवांगन, श्रीमती कुसुम लता पटेल, मुकेश पटेल समन्वयक , दिगपाल नेताम ,और हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य राकेश नंद, कुमारी ज्योति राज, का विशेष योगदान रहा है.

जबलपुर स्कूल की उप्लब्ब्धियो के बीच अब अन्य सरकारी स्कूल के पालको में चर्चा है कि जब मुख्य मार्ग से काफी अंदर बसे ग्राम जबलपुर के शिक्षक शानदार प्रदर्शन कर सकते है तो मुख्य मार्ग के आसपास साधन संपन्न स्थानों पर स्थित स्कूलों के शिक्षक यह काम क्यों नही कर पा रहे है. शासन को लापरवाह शिक्षको को अन्यंत्र घर से दूर स्थानान्तरित कर स्कूलों की दशा सुधारने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.