महासमुंद | महासमुंद  जिले के  राशन कार्डधारियों को दो माह (मार्च एवं  अप्रैल ) राशन  एकमुश्त  दिया जायेगा |चावल के अलावा अन्य सामग्री नमक, शक्कर, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना माहवार पात्रतानुसार दिया जाएगा।

राशनकार्ड हितग्राहियों को माह मार्च और अप्रैल 2022 दो माह का एकमुश्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत पात्रतानुसार दो माह का चावल एकमुश्त दिया जाएगा।

नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा संचालित जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों में आगामी माह मार्च एवं  अप्रैल के आबंटन के अनुरूप चावल का भंडारण कराया जा रहा है। एकमुश्त चावल के अलावा अन्य सामग्री नमक, शक्कर, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों मं  चना की माहवार पात्रतानुसार दिया जाएगा।

समीक्षा बैठक28 को 

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में पेंशनर संघों व पेंशनरों की समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदन एवं आगामी 06 माहों में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के संबंध में समीक्षा बैठक सोमवार 28 फरवरी 2022 को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में रखी गई है। जिन पेंशनरों व पेंशनर संघो ने आवेदन प्रस्तुत किए गए है, वे निर्धारित तिथि में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।