महासमुंद: नशीली दवाओं के जखीरे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस की नारकोटिक्स सेल टीम ने जिले में नशीली दवा बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है | 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भरी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप  बरामद किया है |

- Advertisement -

महासमुंद| छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस की नारकोटिक्स सेल टीम ने जिले में नशीली दवा बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है | 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भरी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप  बरामद किया है |

महासमुंद  पुलिस अधीक्षक   विवेक शुक्ला द्वारा अनुविभागीय अधिकारी(पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स सेल टीम का गठन किया गया है। नारकोटिक्स सेल अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, सिरप तथा मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री एवं तस्करी करने वालो के साथ ही इस काले कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पतासाजी कर रही है।

कल मंगलवार  22.02.22 को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास कुछ युवक नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में आने वाले है।  वरिष्ठ अधिकारियों के  निर्देशन में नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने ट्रेप पार्टी लगाकर नाकेबंदी की |

मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर  घेराबंदी कर  उक्त  युवको का इंतजार किया जा रहा था। इसी दौरान   तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास दो अलग-अलग मोटर सायकल में दो युवक आकर रुके | उसके बाद उसी स्थान पर एक कार आकर रुकी ।

टीम द्वारा मोटर सायकल एवं कार में सवार युवको के पास जाकर बातचीत करने का प्रयास किया गया पर दोनो युवक एवं तीसरा युवक कार से उतर कर भागने लगे। जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर   पकड़ा ।

- Advertisement -

दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि प्रतिबंधित टेबलेट एवं सिरप बागबाहरा का एक युवक जो खुद को डाक्टर कहता है और मेडिकल स्टोर का संचालक बताता है, आज उन्हे प्रतिबंधित टेबलेट और सिरप देने वाला है।

दोनों युवकों  ने अपना नाम एवं पता अर्जुन प्रसाद साहू पिता लखन लाल साहू  बोरियाझर थाना कोतवाली महासमुंद एवं लोकेश कुमार साहू पिता सुरित लाल साहू  सा. तुमगांव थाना तुमगांव बताया।

टीम ने उनके वाहन एवं पास से 20 नग प्रतिबंधित सिरफ एवं 06 पत्ता प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया।

इसी प्रकार कार में आये युवक ने अपना नाम व पता हितेश चंद्राकर पिता सुदामा चंद्राकर   वार्ड नं. 08 गुरूदवारा पारा थाना बागबाहरा एवं सुदामा मेडिकल स्टोर का संचालक बताया। हितेश चंद्राकर के कार से 555 नग कफ सिरप एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप कहां से लाया गया है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.