महासमुंद |छत्तीसगढ़  के गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने जिले के 14 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए गए है।

इनमें जिला मुख्यालय महासमुंद निवासी श्री नितेंद्र बैनर्जी, बढ़ाई पारा निवासी श्री अब्दुल जावेद, गंजपारा निवासी मोहम्मद ईमरान कुरैशी, त्रिमूर्ति कॉलोनी निवासी श्री जितेन्द्र सोन, बेमचा निवासी ममता चंद्राकर, श्री तिलक चंद्राकर, बोरियाझर निवासी श्रीमती विमला चंद्राकर, धनसुली निवासी श्री चंद्रेश साहू, हथखोज निवासी श्री नोखेलाल लाल निषाद एवं झलप निवासी श्रीमती कल्पना चंद्राकर के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए गए है।

इसी प्रकार पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लाखागढ़ निवासी श्री अभय सोनवानी, ग्राम ठाकुरदिया खुर्द निवासी श्री मोती जांगड़े, कबीर नगर बसना निवासी श्री रमेश दास एवं बाजार पारा सरायपाली निवासी श्री जफर उल्ला खान के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए गए है।

संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।