संकल्प शिविर से बैरंग लौटे सांसद चुन्नीलाल लाल साहू, अफसर नदारत

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नदी चरौदा में आयोजित संकल्प शिविर से सांसद चुन्नीलाल लाल साहू को अफसरों की अनुपस्थिति के कारण बैरंग ही लौटना पड़ा.

0 84

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नदी चरौदा में आयोजित संकल्प शिविर से सांसद चुन्नीलाल लाल साहू को अफसरों की अनुपस्थिति के कारण बैरंग ही लौटना पड़ा. बहरहाल शासन के महत्वकांछी संकल्प शिविर की अफसरों द्वारा की जा रही अनदेखी की शिकायत सांसद द्वारा शिविर स्थल से ही कलेक्टर एवम जिला सीईओ से कर तत्काल कार्यवाही की मांग की.

प्रदेश भर में भाजपा द्वारा ग्रामीणों को केंद्र की योजनाओं के प्रचार प्रसार एवम सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ देने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में संकल्प शिविर लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है. मंगलवार को जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम नदी चरौदा में भी संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में महासमुन्द के सांसद चुन्नीलाल साहू मुख्य अतिथि थे. श्री साहू कार्यक्रम में दोपहर के समय पहुचे थे. परन्तु उनके पहुचने तक शिविर में कोई दर्जन भर स्कूली बच्चे ही दिखाई दिए.

शिविर में विभिन्न विभागी के स्टाल तो थे परन्तु इनमें मात्र मनरेगा को छोड़कर किसी भी स्टाल में कोई भी अधिकारी कर्मचारी नही थे. शिविर में अफसरों की घोर लापरवाही देख कर सांसद भड़क गए. उन्होंने तत्काल शिविर स्थल से ही कलेक्टर एवम जिला सीइओ से इसकी शिकायत कर कार्यवाही के निर्देश दिए. परन्तु अफसरों एवम ग्रामीणों की अनुपस्थिति के कारण श्री साहू को बेरंग ही शिविर से वापस लौटना पड़ा.

 शिविर से ज्यादा महत्व टीएल बैठक 
शिविर में सभी अफसरों की अनुपस्थिति के बारे में चर्चा है कि अफसर मंत्री विधायक या संसद के कार्यक्रम से ज्यादा महत्व टीएल बैठक को देते है. लिहाजा मंगलवार को टीएल बैठक के कारण अफसरो ने कलेक्टर की बैठक के कारण शिविर का त्याग करना मुनासिब समझा.

- Advertisement -

सभी को सूचना थी–नोडल 
नदी चरौदा में आयोजित संकल्प शिविर के नोडल अधिकारी के के ठाकुर ने इस प्रतिनिधि को बताया कि मंगलवार के कार्यक्रम की नियमानुसार जानकारी सभी विभाग के अफसरों को थी।वे शिविर में क्यों नही आये इसके बारे में मुझे पता नही. परन्तु मैं स्वयम समय से पूर्व शिविर स्थल पहुच कर व्यवस्था में लगा था।

अब तक किसी अफसर पर कार्यवाही नहीं 
इधर सूत्रों के अनुसार संकल्प शिविर मे सत्तारूढ़ पार्टी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।इसमें घोर लापरवाही करने की शिकायत सत्ता पक्ष के ही संसद द्वारा किये जाने के बाद भी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक किसी भी विभाग के अफसर पर कोई कार्यवाही नही हुई.

भाजपा सरकार में बघेल का गुणगान करते अफसर! 
भाजपा की प्रदेस में सरकार बने कोई माह भर हो रहे है. परन्तु जिले के कुछ अफसर अभी भी भूपेश सरकार का गुणगान करते नही थकते है. इनमें प्रमुख नाम पिथौरा नगर पंचायत के सीएमओ का है. ये पत्रकारो के समक्ष भी बोल चुके है कि भूपेश सरकार ने पिथौरा को गौरव पथ की सौगात दी है. उनकी योजनानुसार ही नगर में 80 फीट का गौरव पथ निर्माण हो रहा है. ज्ञात हो कि गौरव पथ की आड़ में नगर के एक मार्ग की सैकड़ो बडे भवनों को आधा गिरकर बदसूरत कर दिया गया. जिससे नगर सहित पूरे क्षेत्र में सत्ता के प्रति आक्रोश झलकता दिख रहा है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.