संकल्प शिविर से नदारत 9 अफसरों को नोटिस

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम नदी चरौदा में आयोजित भारत संकल्प शिविर से नदारत  9 अफसरों को स्थानीय एस डी एम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

0 170

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम नदी चरौदा में आयोजित भारत संकल्प शिविर से नदारत  9 अफसरों को स्थानीय एस डी एम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ज्ञात हो कि उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद चुन्नीलाल साहू पहुचे थे परन्तु शिविर में 2 विभाग के अधिकारियों को छोड़ कर कोई भी अधिकारी शिविर में नही पहुचे लिहाजा सांसद शिविर से बैरंग ही लौट गए थे.

संकल्प शिविर से बेरंग लौटे सांसद हेडिंग से desh digital में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को स्थानीय एसडीएम रमेश नन्दनवार ने कुल 9 विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पढ़ें : संकल्प शिविर से बैरंग लौटे सांसद चुन्नीलाल लाल साहू, अफसर नदारत

- Advertisement -

कार्यक्रम में नदारत अफसरों में नायब तहसीलदार प्रकृति सिंह, सीईओ जपं पिथौरा सीपी मनहर, बीईओ पिथौरा केके ठाकुर, एसडीओ फॉरेस्ट यूआर बसंत, महिला बाल विकास अधिकारी पिथौरा रतन तंवर, एपीओ कृषि विभाग पिथौरा राजेश एक्का, खंड प्रभारी आदिम जाति कल्याण विभाग पिथौरा यूके दास, सहकारिता निरीक्षक पिथौरा एस के डे, सहायक अभियंता पीएचई पिथौरा प्रतीम दास अनंत को नोटिस जारी किया गया है.नोटिस का 3 दिन के अंदर जवाब देने निर्देशित किया गया है.

उक्त सम्बन्ध में एसडीएम हेमंत रमेश नंदनवार ने मीडिया को बताया कि ग्राम नदी चरौदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में अनुपस्थित रहने वाले विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनसे 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

deshdigital केलिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.