आदिवासी लोक कला अकादमी का पंथी नृत्य समारोह 16 को

छत्तीसगढ़ आदिवासी लोक कला अकादमी की ओर से पंथी नृत्य समारोह गुरु घासीदास एवं महंत नयन दास महिलांग विकास समिति बलौदा बाजार के सहयोग से 16 जनवरी को होने जा रहा है।

0 279

- Advertisement -

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ आदिवासी लोक कला अकादमी की ओर से पंथी नृत्य समारोह गुरु घासीदास एवं महंत नयन दास महिलांग विकास समिति बलौदा बाजार के सहयोग से 16 जनवरी को होने जा रहा है।

आदिवासी लोक कला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल में जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन महंत नयनदास स्मृति स्थल गार्डन चौक बलौदा बाजार में 16 जनवरी शाम 6:00 बजे से होगा। जिसमें समूचे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से पंथी के समूह अपनी प्रस्तुति देंगे।

- Advertisement -

इन समूहों में भूपेंद्र चाणक्य, दिलीप बंजारी, दिनेश जांगड़े, डॉ राधेश्याम बारले, गौकरण दास बघेल, गायत्री सोनवानी, किशनलाल पाटले, लोकनाथ बर्मन, मिलाप दास बंजारे, राजेंद्र कुमार टंडन, रोहित कुमार कोसरिया और सरोज बाला पाहीत के प्रदर्शन होंगे।अध्यक्ष नवल शुक्ल ने इस अवसर पर लोगों से उपस्थिति की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.