पिथौरा: थानेश्वर महादेव के बाद अब शीतला मंदिर में चोरों का धावा

शीतला मंदिर पिथौरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. शीतला समाज के अध्यक्ष प्रेम सिन्हा के अनुसार चोरों ने माता का छत्र मुकुट सहित कोई 10 हजार कीमत का सामान एवम नगद पार कर दिया.

0 67

- Advertisement -

पिथौरा|  शीतला मंदिर पिथौरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. शीतला समाज के अध्यक्ष प्रेम सिन्हा के अनुसार चोरों ने माता का छत्र मुकुट सहित कोई 10 हजार कीमत का सामान एवम नगद पार कर दिया. इसके पूर्व 16 नवम्बर को थाना परिसर स्थित थानेश्वर महादेव में भी चोरों ने ताला तोड़कर दानपेटी से 15 हजार से अधिक की चढ़ोत्तरी पर हाथ साफ किया था.
शुक्रवार की रात नगर के पुरानी बस्ती पारा में स्थित पुरातन शीतला मंदिर में चोरों ने धावा बोला. मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि चोर मंदिर के पीछे से अंदर घुसे. पहले मंदिर के अंदर चेंनल गेट में लगे ताले को एक छड़ से तोड़ा एवम इसके बाद गर्भ गृह के मजबूत दरवाजे में लगे ताले को भी उसी छड़ से तोड़ कर माता की मूर्ती के ऊपर लगे चांदी के छत्र, मुकुट,नथ एवम कांसे का एक घण्टा, आरती की 2 थाली ,त्रिशूल, लोटा एक तलवार सहित चढ़ावे के रुपये करीब 1000 ले भागे.

 पुलिस के सामने चुनौती बनी चोरियां 

- Advertisement -

नगर एवम क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक हो रही चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पुलिस अब तक एक भी चोरी पकड़ना तो दूर आरोपी का सुराग तक नही लगा पाई है. पुलिसिया निष्क्रियता से क्षेत्र वासियों में अपने जानमाल को लेकर चिंता बढ़ गयी है.क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक से क्षेत्र में हस्त बढ़ाने की मांग की है. ज्ञात हो कि विगत 16 नवम्बर को भी पिथौरा थाना परिसर में स्थित थानेश्वर महादेव में भी चोरों ने दानपेटी पर हाथसाफ करते हुए कोई 15 हजार से अधिक की चोरी कर ली थी.

 मौके पर पहुची पुलिस

आम तौर पर चोरी की रपट लिखने में अनदेखी करने वाली पुलिस इस घटना की सूचना के तत्काल बाद दल बल के साथ घटनास्थल शीतला मंदिर पहुची. पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.