पिथौरा गोड़बहाल में साध्वी राधिका किशोरी की रामकथा 30 मई से  

समीपस्थ ग्राम गोड़बहाल में सप्तदिवसीय रामकथा का 30 मई से आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचिका श्रीधाम अयोध्या की साध्वी राधिका किशोरी होंगी। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है

0 403

- Advertisement -

पिथौरा। समीपस्थ ग्राम गोड़बहाल में सप्तदिवसीय रामकथा का 30 मई से आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचिका श्रीधाम अयोध्या की साध्वी राधिका किशोरी होंगी। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है, क्षेत्र वासियों में कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है।

साध्वी राधिका किशोरी रामकथा एवं भागवत कथा के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध नाम है, तथा उनकी चिर परिचित कथा शैली इस क्षेत्र में काफी चर्चित है। ग्राम गोड़बहाल के सरपंच सादराम पटेल ने कार्यक्रम के बारे ने बताया की दो साल से यह कार्यक्रम कोरोना के कारण टलता जा रहा था।  आख़िरकार 30 मई से समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है।

- Advertisement -

30 मई सोमवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ श्रीराम कथा यज्ञ 5 जून तक चलेगी। इस दौरान सती प्रसंग, श्रीराम जन्मोत्सव उनकी बाल लीला, राम जानकी विवाह, वन गमन, केवट प्रसंग, भरत चरित, सुंदरकांड की रसमय कथा का आनन्द श्रद्धालु ले सकेंगे।

कथा प्रतिदिन साय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी तत्पश्चात श्रोताओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गयी है।

आसपास के गांव छिबर्रा, कोकोभांठा, जम्हर, मुढ़ीपार, तेंदुकोना, भुरकोनी, छिन्दौली और सांकरा में साध्वी राधिका किशोरी के शिष्य एवं प्रसंशक बड़ी संख्या में है जिनमें आयोजन को लेकर बेहद उत्साह है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.