पिथौरा में बलवा एवं हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

पिथौरा में कल रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर नाचने की बात पर बलवा एवं हत्या का प्रयास कि घटना सामने आई. पुलिस मेने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

0 4,006
Wp Channel Join Now

पिथौरा| पिथौरा में कल रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर नाचने की बात पर बलवा एवं हत्या का प्रयास कि घटना सामने आई. पुलिस मेने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पिथौरा में कल रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर नाचने की बात को लेकर यात्रा के बीच ही हुई चाकूबाजी में लाखागढ़ निवासी सुमित शर्मा को गम्भीर चोटे आयी है. बहरहाल घटना के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए घायल सुमित को प्रथम उपचार के बाद तत्काल उच्च उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया.

सुमित शर्मा

पुलिस  के अनुसार प्रार्थी- राजेंद्र साहू पिता लालू साहू  निवासी लाखागढ़ पिथौरा द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी कि बार चौक पिथौरा के पास खेल मैदान में डीजे पर डांस करने की वादविवाद पर आरोपी मनबोध यादव पिता भगवान सिंह यादव   निवासी रानी सागरपारा पिथौरा , राजेंद्र सिंह पिता राणा सिंह  निवासी टप्पा सेवइयां, रवि यादव पिता रामलाल यादव  निवासी वार्ड क्रमांक 14 पिथौरा , पप्पू प्रजापति पिता मुद्रिका  निवासी रानी सागरपारा पिथौरा , राजा चौधरी पिता रामदुलार  निवासी रानी सागरपारा राहुल निर्मलकर पिता कृष्ण कुमार निर्मलकर,  अभय यादव पिता मंगलू यादव  निवासी पुरानी बस्ती पारा, विकास यादव पिता मनीराम यादव   निवासी पुरानी बस्ती पारा एवम नरेंद्र डोंगरे पिता भगवानों डोंगरे  महलपारा पिथौरा द्वारा डीजे में नाचने की बात को लेकर विवाद पर लाखागढ़ सुमित शर्मा  पिता घनश्याम शर्मा  निवासी लाखागढ के सीना एवं पेट में चाकू से 02 बार प्राणघातक हमला किया.

हमले में  सुमित शर्मा गंभीर रूप से घायल है और उसके अन्य साथी उत्तम ध्रुव एवम जनक डनसेना को भी चोट लगी है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संपूर्ण हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया.

जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के निर्देशन में एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के  मार्गदर्शन में थाना पिथौरा से टीम गठित कर निरीक्षक शिवानंद तिवारी के नेतृत्व में सभी आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया.

इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण साहू .प्रधान आरक्षक मुकेश साहू. वृंदावन भोई. आरक्षक उमेश साहू. शैलेश ठाकुर .मिहिर बीसी. ठाकुर राम पटेल .महेंद्र यादव .टोमन साहू. साइबर सेल से देव कोसरिया की सराहनीय भूमिका रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.