करोड़ों का गांजा पकड़ने वाली सरायपाली-सिंघोड़ा पुलिस एसपी के हाथों सम्मानित

तरबूज-मुर्रा में छिपाकर करोड़ों का गांजा छिपाकर ले जा रहे तस्करों को पकड़ने वाली  सरायपाली, सिंघोड़ा पुलिस और सायबर सेल को एसपी महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.  

0 200

- Advertisement -

महासमुंद| तरबूज-मुर्रा में छिपाकर करोड़ों का गांजा छिपाकर ले जा रहे तस्करों को पकड़ने वाली  सरायपाली, सिंघोड़ा पुलिस और सायबर सेल को एसपी महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

बता दें थाना सरायपाली द्वारा दिनांक 26.03.23 को नेशनल हाईवे पर स्थिति बालसी पेट्रोल पंप के पास माजदा ट्रक में तरबूज के बीच छुपाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुऐ मध्य प्रदेश ले जा रहे दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 10 क्विंटल 50 किलोग्राम 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख रुपयें) गांजा बरामद किया गया .

- Advertisement -

वहीं दिनांक 31.03.23 को थाना सिंघोड़ा क्षेत्रांगर्तत नेशनल हाईवे 53 दिनेश ढ़ाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली में मादक पदार्थ गांजा को मुर्रा बोरी के नीचे छिपाकर ले जाते मध्य प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 700 किलो ग्राम (सात क्विंटल) कीमती 1,40,00,000 (एक करोड़ चालीस लाख रुपये) जब्त  किया गया था.

गांजा तस्कारी के दोनो मामलो में आरोपियों को पकड़ने मशरूका जप्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) द्वारा उनके कार्य की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केसरी की उपस्थिति में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, थाना प्रभारी सिंघोड़ा निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान उनि. उदयराम साहु सउनि सनातन बेहरा, प्रआर. मिनेश धु्रव, आर. संदीप भोई, हेमंत नायक सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, अभिषेक सिंह, आरक्षक मदन सेठ प्रकाश साहू, सरफुद्दीन अंसारी, राहुल वर्मा, विक्रम लहरे, राकेश सांडिल्य, उमेश्वर मरकाम, शिवशंकर राज सैनिक संजीव यादव को प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.