सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा: शैक्षणिक एवम पर्यटन यात्रा में बच्चों ने जानी कई जानकारियां

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों की शैक्षणिक एवम पर्यटन यात्रा सम्पन्न हुई. यात्रा के दौरान बच्चों को ऊर्जा पार्क में घुमाते विज्ञान की जानकारी के साथ इसके महत्व को समझाया गया.

0 19

- Advertisement -

पिथौरा| स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों की शैक्षणिक एवम पर्यटन यात्रा सम्पन्न हुई. यात्रा के दौरान बच्चों को ऊर्जा पार्क में घुमाते विज्ञान की जानकारी के साथ इसके महत्व को समझाया गया.
सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा की उप प्राचार्य गायत्री राजपूत ने बताया कि विद्यालय के भैया बहनों को विद्यालय के साधन से पहले नवा रायपुर रोड में स्थित ऊर्जा पार्क का भृमण करवाया गया. यहाँ बच्चों को गॉर्डन, टॉय ट्रेन लक्ष्मण झूला सहित बच्चों के लिए लगाए गए विभिन्न झूलों का बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया.

- Advertisement -

इसके बाद बच्चों को दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित बड़े तरिया का भ्रमण करवाया गया. यहाँ बच्चों ने भगवान शिवजी के दर्शन किये और टॉय ट्रेन सहित नोक़ायन का आनंद लिया. इसी स्थान पर शाम को लेजर शो का भी कार्यक्रम होता है जिसे बच्चों ने देखा और शो के दौरान ही उपस्थित लोग आश्चर्यजनक तरीके से देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल हो गया. कार्यक्रम के बाद उक्त विषयो में साथ गए आचार्य दीदियों ने विस्तार से जानकारी दी. बच्चों के साथ विद्यालय की दीदी गायत्री राजपूत, सावित्री साहू, स्वीटी कोसरिया एवम आचार्य बुधराम यादव थे.


 बड़े तरिया में विद्यालयीन परिवार से बदसलूकी 
एक ओर सभी निजी एवम सरकारी पर्यटन स्थलों पर स्कूली बच्चों के लिए विशेष एवम रियायत होती है परन्तु बड़े तरिया में इसके ठीक उलट बच्चों को संभाल रहे दीदी आचार्यो को दुबारा टिकिट लेने के लिए मजबूर करते हुए लगातार परेशान किया जाता रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.