स्कूली बालिकायें सीख रहीं आत्म रक्षा के गुर

रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण के तहत महासमुंद  जिले की स्कूली बा लिकाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाया जा रहा है. यह गुर जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जा रहा है. 

0 291

- Advertisement -

महासमुंद. रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण के तहत महासमुंद  जिले की स्कूली बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाया जा रहा है. यह गुर जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जा रहा है.

केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण के तहत महासमुंद के कुल 659 मिडिल  एवं हाई, हॉयर सेकंडरी स्कूलों में  जिला मिशन समन्यवक समग्र शिक्षा महासमुंद के निर्देशानुसार जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षकों द्वारा जिले के बालिकाओं को आत्म रक्षा की कला मे दक्ष किया जा रहा है. ताकि समय आने पर अपनी रक्षा स्वयं  कर सकें.

जिले मे लगभग 52720 बालिकायें आत्म रक्षा के कला में दक्ष हो रहे है.  जिला शोतोकान कराते संघ के लिए भी गर्व की बात है कि बेटियों की सेवा मे अपनी भूमिका निभा रही है.

- Advertisement -

जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद के सचिव श्री उपेन्द्र प्रधान जी ने जिला मिशन समन्यवक समग्र शिक्षा महासमुंद एवं कलेक्टर महोदय , जिला शिक्षा अधिकारी का हृदय से धन्यवाद दिया एवं बेटियों को इस आत्म रक्षा के कला में दक्ष बनाने के लिए जो कदम उठाया गया उसके लिए पूरे जिले के प्रशिक्षकों ने आभार व्यक्त किया.

इनमें  बसना प्रभारी खिलेश बरिहा,जगन्नाथ साहू , महासमुंद प्रभारी वीरेंद्र डड़सेना ,बागबाहरा प्रभारी दलेश्वर राणा ,पिथौरा प्रभारी राजेश चक्रधरी, मीरा पंडा जी , सराईपाली प्रभारी हेमराज साहू ,केदारनाथ दीवान जी मनीषा चौहान हैं.

सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय जी ने जिला प्रशासन धन्यवाद एवं समस्त प्रशिक्षकों को शुभकामनाये दिए एवं जिले मे एक नए इतिहास रचने के लिए प्रशिक्षकों को प्रेरित किया एक कदम सुरक्षा की ओर छत्तीसगढ़ शासन के इस कदम से राज्य के समस्त बालिकाओं को लाभ मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.