छत्तीसगढ़ में रह रही बहन को ओडिशा से आकर बाप-बेटे ने मार कर दफनाया

ओडिशा से आकर छत्तीसगढ़ में रह रही बहन की हत्या उसके भाई और भतीजे  (बाप-बेटे) ने कर दी थी. आरोपी ओडिशा के झारबंद थाना के भंडारपुरी के निवासी हैं. मामला जमीन जायजाद को बेचने कर अपने साथ ले जाने का था. आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.       

0 253
Wp Channel Join Now

महासमुंद| ओडिशा से आकर छत्तीसगढ़ में रह रही बहन की हत्या उसके भाई और भतीजे  (बाप-बेटे) ने कर दी थी. आरोपी ओडिशा के झारबंद थाना के भंडारपुरी के निवासी हैं. मामला जमीन जायजाद को बेचने कर अपने साथ ले जाने का था. आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के  बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पौंसरा में दो दिन पूर्व महिला की हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला की हत्या उसके के भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर की थी.  मामला जमीन जायजाद को बेच कर अपने साथ ले जाने का था.

आरोपी कर्ज में लदा होने के कारण अक्सर अपनी बहन को जमीन जायजाद को बेचकर ओडिशा चलने की बात कहता था, लेकिन मृतका मना करती थी. इसी बात पर पिता-पुत्र ने उसे मौत के घाट उतार दिया और उसे उसी के बाड़ी में दफना दिया था.

मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी विनोद नेताम ने बताया कि दो दिन पूर्व ग्राम पौंसरा निवासी नीमी मोती पटेल की लाश उसके घर के पीछे बाड़ी स्थित कुआं नुमा गड्‌ढे में मिला था. पुलिस टीम को जांच के दौरान पता चला कि पूर्व में मृतका व उसके भाई निमीचंद पटेल व भतीजा सूरज पटेल के साथ जमीन व मकान बेचने की बात पर विवाद हुआ था.

इसी संदेह पर निमीचंद व उसके बेटे सूरज को हिरासत में लिया और पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ के बाद आखिरकार टूट गए और हत्या करना कबूल किया. इसके पास पुलिस ने हत्यारों के पास से हत्या में प्रुयक्त बाइक, फावडा एवं पेचकस जब्त कर लिया है.

पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटका दिया था ,दोस्त समेत गिरफ्तारपुलिस के अनुसार आरोपी भंडारपुरी ओडिशा निवासी सूरज पटेल एवं निमीचंद पटेल का पैतृक जमीन ग्राम पौंसरा में भी है. इसमें मृतिका नीमीमोती पटेल रहती थी. सूरज पटेल की शादी एवं निमीचंद पटेल के ट्रेक्टर खरीदने से कर्ज हो गया था. कर्ज चुकाने के लिए आरोपी मृतिका को ग्राम पौंसरा के जमीन एवं घर को बेंचकर ग्राम भण्डारपुरी ओडिशा में रहने के लिए बोलते थे, लेकिन वो  मना करती  थी.

7 दिसंबर को आरोपी सूरज पटेल एवं निमीचंद पटेल बाइक  से रात करीबन 10 बजे पौंसरा आए और मृतिका नीमीमोती पटेल को फिर से जमीन बेचने व साथ में भण्डारपुरी में रहने के लिए बोले, लेकिन नहीं मानी. इसके बाद दोनों ने मृतिका के साथ मारपीट की, जिससे वह बाड़ी की तफर भागने लगी तो आरोपी सूरज पटेल अपने पास में रखे पेंचकस से नीमी के गले में वार कर दिया.

इसके बाद निमीचंद पटेल मृतिका के दोनो पैर को पकड़ लिया. सूरज वहीं पास में रखे फावडा से  उसके गले में 3-4 बार वार कर किया, इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बाड़ी स्थित कुआं नुमा गड्‌ढा में दफनाया और हथियार लेकर फरार हो गये.

वहीं आरोपी ने बीच रास्ते में पीपलखुंटा तालाब के पास सफेद बोरी में भरकर फावडा एवं पेचकस को छुपा दिया और ओडिशा चले गए.

पुलिस ने नीमी मोती पटेल की हत्या के आरोप में उसके भाई ग्राम भण्डारपुरी थाना झारबंद जिला बरगढ ओडिशा निवासी निमीचंद पटेल पिता समयराम पटेल  एवं मृतका का भतीजा सूरज पटेल पिता नेमीचंद पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.