कार से सागौन तस्करी , भागते कार को लगाई आग, 3 आरोपी गिरफ्तार

समीप के वन परिक्षेत्र कोठारी में वन कर्मियों ने एक सागौन के लट्ठों से भरी आल्टो कार जब्त  की है. आल्टो चालक वन विभाग की कार्यवाही से बचने कार को ही आग लगा कर भाग खड़ा हुआ. परन्तु कार से मिले दस्तावेजो के आधार पर वन विभाग ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.

0 537

- Advertisement -

पिथौरा| समीप के वन परिक्षेत्र कोठारी में वन कर्मियों ने एक सागौन के लट्ठों से भरी आल्टो कार जब्त  की है. आल्टो चालक वन विभाग की कार्यवाही से बचने कार को ही आग लगा कर भाग खड़ा हुआ. परन्तु कार से मिले दस्तावेजो के आधार पर वन विभाग ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.

वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोठारी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 220 से 9 नग सागौन भरी एक ऑल्टो कार CG 08 0423 को पकड़ने में सफलता हैै हासिल की है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कोठारी परिक्षेत्र मुख्यालय से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर विगत 14 जुलाई को मुखबिर की सूचना के बाद पिथौरा-कसडोल पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग में एक ऑल्टो कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है.

सुचना मिलते ही वन कर्मियों ने तीन मोटर साईकिल में सवार होकर आल्टो कार का पीछा किया.वन कर्मियों को पीछा करते देख ऑल्टो कार चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी. परन्तु अधिक पुरानी कार होने के कारण वह रास्ते मे ही खराब हो गयी.

वन अमले और धुंआ छोड़ती कार के पीछे धुआं के बीच फिल्मी स्टाइल में वन कर्मी भागते रहे परन्तु धुंए के बीच आल्टो कार चालक सागौन लठ्ठों से भरी कार को आग लगाकर जँगल में ही कार छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.

परन्तु वन कर्मियों ने जलती कार से आग बुझा कर उसे धक्का देकर कोठारी मुख्यालय ले आये। इसके बाद कार से जब्त  किये गए मोबाइल एवम दस्तावेजो के आधार पर कुल आरोपियों को पकड़ कर परिक्षेत्र कार्यालय में लाकर पूछ ताछ की गई.पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल लिया है.

पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी जय कुमार कंवर पिता रामदयाल उम्र 42 वर्ष ग्राम टेमरी,संलिप्त आरोपी रामलाल यादव पिता मोतीचंद यादव उम्र 40वर्ष साकिन कोठारी,जयलाल पिता गौतरिहा बरिहा उम्र 27 ग्राम कोठारी बताया गया है.

- Advertisement -

इधर परिक्षेत्र अधिकारी पवन सिन्हा ने बताया कि वारदात की ही रात को भागे हुए कार चालक ने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से ऑल्टो कार में आग लगाकर भाग गया था।जप्त किये गए सामग्री में 0.323 घन मीटर सागौन लकड़ी का लठ्ठा मूल्य 15 हजार रुपये आकी गई है . साथ ही एक नग टार्च,एक नग सैमसंग की पैड मोबाइल,बैटरी खरीदी की रसीद,कार की आरसी बुक की फोटोकॉपी,भी बरामद किया गया है.

इस प्रकरण में कार के लिए खरीदी गई बैटरी की रसीद के आधार पर पता-साजी कर कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.जिसमें मुख्य आरोपी जय कुमार कंवर पिता रामदयाल उम्र 42 वर्ष ग्राम टेमरी,संलिप्त आरोपी रामलाल यादव पिता मोतीचंद यादव उम्र 40वर्ष साकिन कोठारी,जयलाल पिता गौतरिहा बरिहा उम्र 27 ग्राम कोठारी होना बताया गया.

आरोपियों को पिओआर-नम्बर 15626/3धारा वनोपज व्यापार विनियम-1969-1(3),(2),(B),धारा2(घ)(ण)15और भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीनों आरोपी को रिमांड पर कसडोल न्यायालय लेकर जाया गया है.

यह रही टीम 

इस पूरे प्रकरण में वन रक्षक रमसू लाल नेताम,वनरक्षक मनीष कुमार साहू,वनरक्षक भूपेंद्र बंजारे,डिप्टी साहब जीवन लाल साहू, भरत वर्मा,घासीराम चौकीदार, राम सागर पैकरा का अहम योगदान रहा.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.