पिथौरा थाना बार चौक में ही असामाजिक तत्वों और पियक्कड़ों का जमावड़ा

पिथौरा थाना चौक में असामाजिक तत्वों एवम पियक्कड़ों  के बढ़ते जमावड़े से  अब सभ्रांत परिवार का थाने के आसपास से गुजरना भी दूभर होने लगा है।

0 461

- Advertisement -

पिथौरा|  पिथौरा थाना चौक में असामाजिक तत्वों एवम पियक्कड़ों  के बढ़ते जमावड़े से  अब सभ्रांत परिवार का थाने के आसपास से गुजरना भी दूभर होने लगा है। इस सम्बंध नवपदस्थ थाना प्रभारी से शिकायत करने पर उन्होंने देखता हूं कहा है।

स्थानीय पुलिस थाना में फेरबदल के साथ ही अब थाना चौक बार चौक में देर रात खुलने वाली दुकानों में शराब के नशे में मस्त धूम्रपान करते असामाजिक तत्व रात में टहलने निकले सभ्रांत परिवार की महिलाओं को घूर घूर कर देख रहे है।जिससे अब नगर के सभ्रांत परिवार के लोग सूर्यास्त के बाद थाना और बार चौक की ओर जाने से डरने लगे है।

- Advertisement -

पिथौरा  नगरवासियों की शिकायत के बाद कल इस प्रतिनिधि ने रात कोई 10 बजे स्वयम बार चौक जाकर देखा। यहां की दुकान गुलजार थी सड़क के बीचोबीच एक कार खड़ी थी। शराब में धुत कुछ लोग गली गलौच करते सड़कों  पर थे। इसके बाद थाना के ठीक सामने थाना प्रभारी के बंगले के पास  शराबी आपस मे गाली गलौच करते दिखे। इनमे से एक शराबी यहां स्थित शिव मंदिर के पास सड़क पर खुलेआम लघुशंका करते दिखे।

बहरहाल होली के ठीक पहले पुलिस थाना के आसपास ही असामाजिक तत्वों की हरकतों पर  पिथौरा पुलिस की  लगाम  इस तरह दिख रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.