चौथी शादी के शक पर तीसरी पत्नी ने पति को मार डाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीसरी पत्नी ने अपने पति को महज इसलिए मार डाला क्योंकि उसे शक हो गया था कि वह चौथी शादी कर ना ले |

0 135
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीसरी पत्नी ने अपने पति को महज इसलिए मार डाला क्योंकि उसे शक हो गया था कि वह चौथी शादी कर ना ले |

मिली जानकारी के मुताबिक उरला इलाके में इंगेलेश्वरी धुर्वे नामक यह महिला मेश धुर्वे की तीसरी पत्नी थी | पति मेश को अक्सर घंटों फोन में महिलाओं से बातें करते देखती रहती थी |

महिलाओं से उसकी बातों को लेकर दोनों में झगड़े होने लगे  थे ,जिससे उसे शक हो गया था कि कहीं वह चौथी शादी ना कर ले |

एक दिन पहले इसी बात पर दोनों में खूब झगडा हुआ था| पड़ोसियों ने उन्हें शांत कराया था |

रात को जब मेश सोया हुआ था,  इंगेलेश्वरी ने उसी हालत में उस पर सिलबट्टे से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई |

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है |

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.