पिथौरा साई मंदिर में चोरों का धावा, दान पेटी तोड़ रकम ले भागे

पिथौरा नगर के एकमात्र साई मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोला और मंदिर की दान पेटी तोड़ कर उसमें रखे रकम ले भागे।

0 683

- Advertisement -

पिथौरा| पिथौरा नगर के एकमात्र साई मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोला और मंदिर की दान पेटी तोड़ कर उसमें रखे रकम ले भागे।बहरहाल घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस सक्रियता से सम्भावित चोरों की तलाश में छापामार कार्यवाही कर रही है।

रविवार की रात स्थानीय साई मंदिर में चोरी का पता सोमवार की अलसुबह तब लगा ज़ब पुजारी मंदिर खोलने पहुचे।मंदिर समिति के अध्यक्ष देवानन्द महन्ती ने बताया कि मंदिर की दान पेटी विगत दो वर्षों से खोली नही गयी थी।जिससे अनुमानित 70 से 80 हजार रुपये एवम चिल्लर थे।

घटना रात 1 बजे के बाद ही घटित होने की संभावना है।कल मंगलवार को ही दानपेटी खोलने का कार्यक्रम था परन्तु चोरों ने आज ही दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया।

- Advertisement -

घटनास्थल देखने से पता चलता है कि आरोपी पहले मंदिर परिसर की दीवार फांद कर अंदर घुसे फिर मंदिर का मुख्य मजबूत द्वार तोड़कर अंदर घुस दानपेटी तोड़ कर उसमें रखे पैसे ले कर भाग निकला।

बहरहाल स्थानीय पुलिस के थाना प्रभारी केशव कोशले को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का मुआयना कर सम्भावित चोर की तलाश में छापामारी कर रहे है।

एक संदिग्ध घर से फरार होने के कारण पुलिस उसकी घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.