वीडियो: देवधारा से सिरपुर गंधेश्वर महादेव तक कांवर यात्रा, पिथौरा में शानदार स्वागत

देवधारा से कांवर में जल लेकर सिरपुर के गंधेश्वर महादेव तक कांवर यात्रा करने वाले शिवभक्तों का शनिवार को नगर में बोलबम कावड़िया संघ द्वारा शानदार स्वागत किया गया.इस दौरान सिरसा हरियाणा से बुलाई गई झांकी को देखने नगर एवम आसपास के ग्रामो से हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े.

0 243

- Advertisement -

पिथौरा| देवधारा से कांवर में जल लेकर सिरपुर के गंधेश्वर महादेव तक कांवर यात्रा करने वाले शिवभक्तों का शनिवार को नगर में बोलबम कावड़िया संघ द्वारा शानदार स्वागत किया गया.इस दौरान सिरसा हरियाणा से बुलाई गई झांकी को देखने नगर एवम आसपास के ग्रामो से हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े.

शनिवार को देवपुर से जल उठाकर सिरपुर जाने के लिए निकले कावरियों का नगर पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया.कृषि उपज मंडी से अग्रसेन भवन तक सिरसा हरियाणा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.इस झांकी में शिव जी की बारात निकाली गई जिसमें शिव जी की वेशभुसा में एवम शादी में शामिल भूत प्रेत की पोशाक धारण किये कलाकारों ने रास्ते भर अपने करतब एवम धूमधाम नाच गाना करते दिखे.इनके समिति के सदस्य भी रास्ते भर झूमते देखे गए.बहरहाल कोरोना बंदिशों के बाद हुए इस प्रथम कार्यक्रम का लोगो ने खूब आनन्द लिया.

- Advertisement -

कावरियों की संख्या आधी हुई
एक ओर बोलबम कावड़िया संघ द्वारा बम्पर प्रचार प्रसार के कारण भारी संख्या में कावरियों के जल उठाने की सम्भावनाओ को देखते हुए व्यापक तैयारी की गई थी परन्तु इस वर्ष कोरोना समय से पहले निकलने वाली कांवर यात्रा में शामिल होने वाले कांवरिए की संख्या से लगभग आधी ही थी. इस सम्बंध में समिति के एक सदस्य के अनुसार अब गांव गांव से लोग स्वयम अपने तरीके से कांवर उठाने लगे है लिहाजा नगर से निकलने वाले कावरियों की संख्या में खासी कमी आ गयी है.
रास्ते भर जलपान एवम भोजन की सेवा
कांवर यात्रा में हमेशा की तरह इस बार भी रास्ते भर कांवरियों के लिए विश्राम करने की व्यवस्था सहित जलपान एवम भोजन देने की भक्तों के बीच होड़ लगी रही.


पुलिस की शालीन व्यवस्था
कावरियों द्वारा निकाली गई झांकी के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया था.परन्तु हजारों की उत्साहित भीड़ में भी पुलिस ने काफी संयम एवम समझदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया.

देखें वीडियो

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.