भूपेश को शंकर महादेवन ने थिरकाया तो मानस मण्डली के संग झूमे

राम वन गमन परिपथ विकास परियोजना के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी राम-धुन में रमे हुए नजर आए। बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तब उनके गीतों में वे थिरकते नजर आए

0 40
Wp Channel Join Now

रायपुर|छत्तीसगढ़ की पौराणिक नगरी चंदखुरी में आज राम वन गमन परिपथ विकास परियोजना के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी राम-धुन में रमे हुए नजर आए।

बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तब उनके गीतों में वे थिरकते नजर आए। शंकर महादेवन ने बोलो राम-राम और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया गीत गाकर दर्शकों को झूमने मजबूर किया।

 

इसके पहले  श्री नंदकुमार साहू अपनी मानस मण्डली के कलाकारों के साथ भगवान राम और छत्तीसगढ़ की माटी की भावपूर्ण गौरव गाथा प्रस्तुत कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित वहां उपस्थित दर्शक भक्ति-भाव में भाव विभोर हो उठे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने को रोक न सके और मंच पर जाकर कलाकारों की मण्डली के साथ जा बैठे। उन्होंने खंजरी बजाकर मानस मण्डली के कलाकारों के साथ संगत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने इसका वीडियो अपने twiter पर साझा भी किया –

मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ-साथ पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और अन्य मंत्रियों ने भी भाव-विभोर होकर प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.