साहित्यकार शिवानन्द मोहन्ती का निधन

पिथौरा क्षेत्र एवम नगर के सुप्रसिद्ध व्यंगकार एवम साहित्यकार शिवानन्द मोहन्ती का रविवार की अलसुबह रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.

0 249

- Advertisement -

पिथौरा|  पिथौरा क्षेत्र एवम नगर के सुप्रसिद्ध व्यंगकार एवम साहित्यकार शिवानन्द मोहन्ती का रविवार की अलसुबह रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. 53 वर्षीय स्व शिवानन्द का रक्षाबंधन के दिन दोपहर को उनके ही निवास के सामने एक अन्य दुपहिया से टक्कर हो गयी थी. इस घटना में श्री मोहन्ती गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.

- Advertisement -

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार के बाद उन्हें उच्च स्तरीय उपचार हेतु राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा कर उपचार करवाया जा रहा था. जहां आज सुबह श्री महंती ने दम तोड़ दिया.

नगर के साहित्य क्षेत्र के लिए “शिवा भैया”का योगदान एवं साहित्यिक संस्था श्रृंखला मंच को पुरे क्षेत्र में पहचान दिलाने उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा . वे शहीद स्मारक समिति के रितेश महंती एवम आकाश महंती के अग्रज एवम मधु महंती के छोटे भाई थे. शिवा महंती के निधन की खबर से साहित्यजगत में शोक की लहर व्याप्त  है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.