शिकारियों के लगाए तार में फंस गए 3 भालू , 1 निकला 2 अब भी फंसे है

जिले के खोंधला पहाड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में 3 भालू फंस गए हैं। घटों फंसे रहने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचें और 1 भालू किसी तरह तार से निकाला। फिलहाल वहीं 2 भालू अभी भी तार में फंसे हुए हैं।

0 125
Wp Channel Join Now

सरगुजा। जिले के खोंधला पहाड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में 3 भालू फंस गए हैं। घटों फंसे रहने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचें और 1 भालू किसी तरह तार से निकाला। फिलहाल वहीं 2 भालू अभी भी तार में फंसे हुए हैं।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहाड़ी की ढलान पर भालू फंसे हैं, जिसके चलते पहले भालू के छूटने पर उसकी दौड़ की चपेट में आकर 4 वनकर्मियों सहित 8 लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि, भालुओं के छूटते लोगों की ओर तेज दौड़ लगाने की आशंका को देखते हुए अब शेष दो भालुओं को छुड़ाने से पहले बेहोश करने की तैयारी की जा रही है। फंसे भालुओं को बेहोश करने के लिए डॉक्टर अजीत पाण्डेय ट्रेंकुलाइजर लेकर खोंधला पहाड़ पहुंच गए हैं। Sdo विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सपना मुखर्जी दल बल सहित मौके पर मौजूद बताए गए हैं।

 

 

साथ ही बतादें कि भालुओं को रेस्क्यू के दौरान एक डेढ़ वर्षीय भालू की मौत हो गई। उस बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।              (उदयपुर से क्रांति कुमार रावत)

Leave A Reply

Your email address will not be published.