उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, डॉक्टर निलंबित

उदयपुर|  सरगुजा के उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत मामले में  स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही के  आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया है जबकि नर्स का तबादला कर दिया गया है |

0 177

- Advertisement -

उदयपुर|  सरगुजा के उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत मामले में  स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही के  आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया है जबकि नर्स का तबादला कर दिया गया है | deshdigital ने इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था |

उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, नर्स-डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

बता दें   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में मंगलवार की रात प्रसव   पीड़ित महिला को एडमिट कराया गया था इस दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई| बच्चे की मौत पर परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर एवं नर्स लापरवाही का आरोप लगाया ।  मामले को लेकर   व्यापारी संघ  ने  डॉक्टर और नर्स के निलंबन की मांग की थी|  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था साथ ही 15 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी  दी थी |

- Advertisement -

संयुक्त संचालक सरगुजा स्वास्थ्य विभाग ने नर्स नीता मिंज को केदमा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानातरित कर दिया है |
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने डॉ संजीव तिग्गा को निलंबित  करने का आदेश जरी किया है | इस दौरान  डॉ संजीव तिग्गा को बलरामपुर में संलग्न कर दिया गया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.