उदयपुर में आदिवासी समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

सरगुजा जिला के उदयपुर ब्लांक में संयुक्त आदिवासी समाज द्वारा 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही उत्साह, हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।

0 256
Wp Channel Join Now

उदयपुर| सरगुजा जिला के उदयपुर ब्लांक में संयुक्त आदिवासी समाज द्वारा 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही उत्साह, हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।

सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के रामगढ़ शेड में आदिवासी समाज का मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जहां लगभग6000 से 7000 हजार की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने मौजूद रहकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

इस दौरान संयुक्त आदिवासी समाज के लोगों ने डूमरडीह मंडी शेड से शहीद वीर नारायण चौक में पारम्परिक पूजा अर्चना करके बिलासपुर मुख्य मार्ग में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ झांकी प्रदर्शन पारम्परिक वेश- भूषा गीत-संगीत नृत्यों से नाचते-गाते एक तीर एक कमान-संयुक्त आदिवासी एक समान के नारे को बुलंद किया।

रैली में आदिवासी समाज के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, किसान नन्हे मुन्हें बच्चें, युवा, महिलाओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। रैली के दौरान शहीद वीर नारायण सिंह व डॉ.भीमराव अम्बेडकर चौक में माल्यार्पण करते हुए रैली आगाज किया गया।

विश्व आदिवासी दिवस मनाने के पीछे समाज के लोगों का उद्देश्य आदिवासी समाज के बीच एकता बनाए रखते हुए धर्म संस्कृति को संरक्षित करना व अपने संवैधानिक अधिकारों को जानना समझना व शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर आदिवासी समुदाय के लोगों का बौद्धिक विकास आर्थिक स्वावलंबन होना। साथ ही युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर भी जोर दिया जाना है।

इस दौरान समाज के लोकनृत्य दलों को सम्मानित भी किया गया। देर शाम तक संयुक्त आदिवासी समाज का कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया। कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर स्व-स्फूर्त सहभागिता लिया। जिसमें मुख्य रूप से गोड़ महासभा, कंवर समाज, उरांव समाज, पण्डो समाज, कोरवा समाज ,रविदास समाज, आगरिया समाज, मझवार समाज, विंझवार समाज के लोग उपस्थित थे|

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत 

Leave A Reply

Your email address will not be published.