पटाखे की चपेट में आकर दो बालक झुलसकर जख्मी

बारात के पटाखों के बिखरे अवशेषों को  इकट्ठा कर फोड़ने कि कोशिश करते 2 स्कूली बच्चे बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गये | संजीवनी 108 के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया है |

0 53

- Advertisement -

उदयपुर| बारात के पटाखों के बिखरे अवशेषों को  इकट्ठा कर फोड़ने कि कोशिश करते 2 स्कूली बच्चे बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गये | संजीवनी 108 के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया है |

बताया गया कि  प्रभात पिता चैतू उम्र 7 साल जाति गोड और महेश्वर पिता सतनारायण जाति कँवर उम्र 06 साल दोनों निवासी ग्राम नमना शनिवार को स्कूल से पढ़ कर  लौटे थे | वापस आते समय गाँव में बीती रात के शादी पार्टी मे उपयोग किये गये पटाखों के बिखरे हुए अवशेषों को घर उठा कर ले आये थे ।

- Advertisement -

स्कूली बैग को घर में  रखकर दोनों इन पटाखों को फोडने चले गए।  पटाखा को जलाके भागने के पहले ही पटाखा फट गया ।

धमाका इतना जोरदार था कि दोनों मासूमों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए और दोनों रोते हुए घर पहुंचे|

परिवार वालों ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लेकर आए | यहां उनका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल अंबिकापुर के लिए संजीवनी108 से बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.