उदयपुर: शॉर्ट सर्किट से दूकान-मकान में आग, लाखों का नुकसान

उदयपुर थाना इलाके के ग्राम डाँड़गांव में शॉर्ट सर्किट से एक किराना दूकान -मकान  में आग लग गई | आगजनी से  लाखों रुपये  के नुकसान की आशंका है ।

0 75
Wp Channel Join Now

उदयपुर| उदयपुर थाना इलाके के ग्राम डाँड़गांव में शॉर्ट सर्किट से एक किराना दूकान -मकान  में आग लग गई | आगजनी से  लाखों रुपये  के नुकसान की आशंका है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डाँड़गांव निवासी रनसाय नेताम पिता बहादुर राम दिनांक 27 मार्च को घर बंद कर ग्राम हरिहरपुर किसी काम से गया हुआ था| 28 मार्च की सुबह 6:00 बजे करीब पड़ोस की पनमेश्वरी ने रनसाय नेताम के घर में आग लगा देखा तो पड़ोसियों को एवं घर मालिक को इसकी सूचना तत्काल दी गई ।

फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं मिलने पर लोगों ने कुआं में टुल्लू पंप डालकर पानी निकाला व घर तथा दुकान के आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका है ।

घर में रखा   सोने चांदी का जेवर, फ्रिज कूलर सहित दुकान का 2 लाख रूपये का किराना सामान धान, महुआ, तेल साबुन तथा दुकान के काउंटर में रखा २० हजार पांच सौ रुपये नगद, घर का कंडी मयार सब कुछ जलकर राख हो गया है ।

घटना की सूचना 112 की टीम को दी गई| आगजनी की लिखित रिपोर्ट उदयपुर थाना में पीड़ित व्यक्ति रन साय नेताम द्वारा दी गई है।   उक्त परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है।

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.