धनु जात्रा बरगढ़ पर इस बरस भी कोरोना का ग्रहण !

धनु जात्रा Dhanu Jatra बरगढ़ पर इस बरस भी कोरोना का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है | ओडिशा के बरगढ़ का 11 दिनों तक चलनेवाला प्रसिद्ध धनु जात्रा इस बरस भी कोरोना के कारण फ़िलहाल टाल दिया गया है

0 603

- Advertisement -

भुवनेश्वर| धनु जात्रा Dhanu Jatra बरगढ़ पर इस बरस भी कोरोना का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है | ओडिशा के बरगढ़ का 11 दिनों तक चलनेवाला प्रसिद्ध धनु जात्रा इस बरस भी कोरोना के कारण फ़िलहाल टाल दिया गया है | हालाकि अगले महीने तक हालत सुधारते हैं तो इसके आयोजन पर विचार किया जा सकता है |कल शुक्रवार को बरगढ़ कलेक्टर और डीवाईएमएस (धनु यात्रा महोत्सव समिति) की बैठक में यह फैसला लिया गया |

दुनिया का सबसे बड़ा  ओपन-एयर थिएटर बरगढ़ का प्रसिद्ध धनु जात्रा Dhanu Jatra, पर इस बरस भी कोरोना का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है | इस साल मौजूदा Covid19  के कारण अभी स्थगित कर दिया गया है। बता दें धनु जात्रा को पिछले साल भी कोरोना  के कारण रद्द कर दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 11 दिवसीय इस उत्सव को स्थगित करने का फैसला    कलेक्टर और डीवाईएमएस निदेशक मोनिशा बनर्जी की अध्यक्षता में हुई धनु यात्रा महोत्सव समिति (डीवाईएमएस) की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया।

- Advertisement -

डीवाईएमएस निदेशक मोनिशा बनर्जी के अनुसार, राज्य सरकार के मौजूदा कोविड दिशानिर्देश धनु यात्रा के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ के लिए अनुमति नहीं देते हैं। इसके चलते कार्यक्रम को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, अगर अगले महीने तक कोविड की स्थिति में सुधार होता है और जनवरी के दिशा-निर्देश इस आयोजन की अनुमति देते हैं, तो डीवाईएमएस धनु जात्रा के उत्सव के बारे में चर्चा करने के लिए फिर से बैठक करेगा।

समिति के सचिव सुरेश्वर सत्पथी के मुताबिक , मौजूदा स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन मुश्किल है। इस प्रकार हमने उत्सव को रोक दिया है। अगर जनवरी में स्थिति में सुधार होता है, तो हम घटनाओं के बारे में फैसला करने के लिए एक और बैठक करेंगे।

बता दें ओडिशा का बरगढ़ जिला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की सीमा से सटा हुआ है | इन दोनों जिलों में रोटी -बेटी का सम्बन्ध है | धनु यात्रा की तर्ज पर छत्तीसगढ़  के सरायपाली में ऐसा ही सांस्कृतिक आयोजन शुरू हो चुका है |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.