छत्तीसगढ़: बेटे ने लापता बता, माता-पिता और दादी की हत्या कर जला दी लाश !
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना इलाके में माता-पिता और दादी के लापता होने, फिर उनकी हत्या कर जलाये जाने का संगीन मामला सामने आया है. पुलिस ने लाश बरामद कर ली है.
पिथौरा/ महासमुंद | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना इलाके में माता-पिता और दादी के लापता होने, फिर उनकी हत्या कर जलाये जाने का संगीन मामला सामने आया है. पुलिस ने लाश बरामद कर ली है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को आंगन में जलाये जाने के अवशेष मिले हैं. जांच जारी है. पुलिस संदेही आरोपी बेटे उदित भोई से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि वह बार-बार बयान बदल रहा है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है.
पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना इलाके के पुटका निवासी 24 साल के युवक उदित भोई पिता प्रभात भोई ने 12 मई को अपने माता पिता और दादी की 8 मई से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता प्रभात कुमार भोई पिता अंतर्यामी भोई प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पैकिंन व उसकी मां सुलोचना भोई पति प्रभात भोई और दादी झरना भोई तीनों 8 मई की सुबह रायपुर इलाज हेतु अस्पताल जाने की बात करते हुए घर से निकले थे. उनके अब तक लौट के घर नहीं आने पर वह गुमशुदगी सूचना थाना में दर्ज करा रहा है.


बताया गया कि इसी दौरान लापता प्रभात भोई के मोबाइल से उनके परिजनों के मोबाइल में मैसेज मिला कि हम रायपुर में अस्पताल में हैं, साथ ही सोमवार या मंगलवार को वापस लौटने का जिक्र किया गया.
ग्रामीणों के मुताबिक आमतौर पर प्रभात भोई कभी भी किसी को मैसेज नहीं भेजते थे. काम रहने पर मोबाइल से बात करते थे. जब सोमवार और मंगलवार को वे वापस नहीं लौटे और मोबाइल बंद पाया तो ग्रामीणों को शक हुआ.
उधर पुलिस भी एक परिवार के 3 लोगों के लापता होने की सूचना पर उनके घर जाँच के लिये गई पुलिस को सूचना मिली कि प्रभात भोई का मोबाइल कुछ देर के लिये चालू था उनका मैसेज आया है.
इधर 16 मई को पुलिस की टीम जब प्रभात भोई के घर पहुंची तो पाया कि वहां उनका मोबाइल घर में ही था और घर की तलाशी लेने पर कमरे में लाश और घर के बाहर कुछ जगह खून की छिंटें व जले हुए निशान मिले.
शक के आधार पर पुलिस कायतकर्ता उदित भोई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है.
पुलिस व ग्रामीणों को उदित भोई पर शक है क्योंकि परिवार में 5 सदस्य हैं जिसमें से उदित समेत 4 सदस्य गांव में रहते हैं जबकि एक सदस्य रायपुर में रहते हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे ने मीडिया को बताया कि लापता प्राचार्य प्रभात भोई के आंगन से जलने के कुछ अवशेष मिले हैं,जिसे फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है,उसके पुत्र उदित भोई पर ज्यादा संदेह है,क्योंकि वह पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहा है.
फॉरेंसिक टीम पहुंची
लापता प्राचार्य प्रभात भोई के घर फॉरेंसिक टीम व एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे भी पहुंचे गए थे. घर के सभी कोनो की बारीकी से जांच कर वहां से कई चीज बरामद की गई है जिसकी जांच की जायेगी. फॉरेंसिक टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपी जाने के पश्चात मामले का खुलासा होगा.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा