अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट,सैकड़ों मारे गये

अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की मस्जिद में आज हुए आत्मघाती हमले में सैकड़ों लोगों के मारे जाने  और   घायल होने की खबर है ।आईएसआईएस-के ने  विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

0 30
Wp Channel Join Now

अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की मस्जिद में आज हुए आत्मघाती विस्फोट  में सैकड़ों लोगों के मारे जाने  और   घायल होने की खबर है । बताया गया किजिस समय यह विस्फोट हुआ, उस समय मस्जिद में 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। आईएसआईएस से संबद्ध, जिसे आईएसआईएस-के के नाम से जाना जाता है, ने  विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

टोलोन्यूज के मुताबिक कुंदुज में संस्कृति और सूचना विभाग के निदेशक का कहना है कि कुंदुज शहर की मस्जिद में आज हुए आत्मघाती हमले में 43 लोग मारे गए और 140 से अधिक घायल हो गए।

रू से ही माना जा रहा था  कि इस विस्फोट के पीछे अफगानिस्तान में सक्रिय ISIS-खुरासान गुट का हाथ हो सकता है| ISIS शिया मुस्लिमों का विरोध करता रहा है। साथ ही वह हजारा और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों का भी विरोधी है।

अलजजीरा ने ट्विट किया है , आईएसआईएस से संबद्ध, जिसे आईएसआईएस-के के नाम से जाना जाता है, ने अफगानिस्तान के उत्तरपूर्वी शहर कुंदुज में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

 

द वाल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने कहा कि आत्मघाती हमलावर चीन के उइगर मुस्लिम समुदाय का सदस्य था। इसने बीजिंग को वचन देने के लिए तालिबान की आलोचना की कि अफगानिस्तान देश में शरण लिए हुए उइगर उग्रवादियों को खदेड़ देगा, और शियाओं पर और हमलों का वादा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.