ओडिशा : कंधमाल में नक्सल विस्फोट में युवक की मौत

ओडिशा के कालाहांडी जिले में 3 दिन पहले नक्सल विस्फोट में एक पत्रकार के जान गंवाने के बाद आज फिर कंधमाल के एक ग्रामीण युवा ने उसी तरह जान  गंवाई |

0 61

- Advertisement -

भुवनेश्वर| ओडिशा के कालाहांडी जिले में 3 दिन पहले नक्सल विस्फोट में एक पत्रकार के जान गंवाने के बाद आज फिर कंधमाल के एक ग्रामीण युवा ने उसी तरह जान  गंवाई |

घटना आज  बुधवार सुबह ओडिशा के कंधमाल जिले में हुई | फिरिंगिया थाना इलाके  के  सडिंगिया- कियामुंडा गाँव के पास माओवादियों द्वारा बिछाई गई एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक युवक  की मौत हो गई। मृतक की पहचान कियामुंडा निवासी प्रियरंजन कनहर के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि  माओवादियों ने मंगलवार को एक पोस्टर लगाया था और विस्फोट स्थल के पास निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीनें फूंक दी थीं |

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  नक्सलियों  ने   राज्य में आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी थी।

बता दें  गत  5 फरवरी को नक्सल प्रभावित कालाहांडी जिले के मोहनगिरी इलाके में कार्लाखुंटा पुल के पास नक्सलियों के लगाये बम विस्फोट में  रोहित कुमार बिस्वाल नामक एक अख़बार के रिपोर्टर ने जान गंवाई थी |

इस घटना की ओडिशा के तमाम राजनितिक दलों ने कड़ी निंदा की | बाद में, ओडिशा सरकार ने पत्रकार के परिजनों को 13 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.