पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिनों के पेरोल पर जेल से बाहर

जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड के सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन पेरोल पर शुक्रवार को 15 दिनों के लिए बाहर आए। उन्हें पुत्री सुरभि आनंद की शादी और 97 वर्षीय मां गीता देवी के खराब स्वास्थ्य के कारण 15 दिनों के पेरोल की सुविधा दी गई है।

0 183
Wp Channel Join Now

पटना। जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड के सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन पेरोल पर शुक्रवार को 15 दिनों के लिए बाहर आए। उन्हें पुत्री सुरभि आनंद की शादी और 97 वर्षीय मां गीता देवी के खराब स्वास्थ्य के कारण 15 दिनों के पेरोल की सुविधा दी गई है। कुछ कागजात की कमी के कारण बुधवार के बदले वे दो दिन बाद शुक्रवार को बाहर आए।

आनंद मोहन के जेल से बाहर आने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास और जेल के समीप सुबह से ही जमा रहे। रास्ते से लेकर उनके गंगजला स्थित आवास पर उनके दीदार के लिए लोग प्रयासरत रहे। आवास पर पहुंचते ही समर्थकों के गगनभेदी नारे गूंज उठे। उन्हें फूल माला और बुके समर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व सांसद के पुत्र शिवहर विधायक चेतन आनंद ने बुधवार को ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया था। शुक्रवार की सुबह उन्होंने विधिवत सोशल मीडिया के जरिए पिताजी के बाहर आने की सूचना दी।

आनंद मोहन सहरसा जेल से निकलने के बाद सबसे पहले मां गीता देवी से मिलने पहुंचे। घर में उनके आगमन की पूरी तैयारी की गई थी। बड़े भाई से मिले। घर में हो पारिवारिक समारोह की भी चर्चा की। आनंद मोहन की बेटी की शादी तय हो गई है। आज सुबह से ही सुबह सहरसा जेल व कचहरी में काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.