कांग्रेस के संविधान में अहम बदलाव

. कांग्रेस ने पार्टी के सभी पदों पर 50 फीसदी  आरक्षण लागू कर दिया गया है। इसमें अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग के लोग आदिवासी और महिलाएं होंगी युवाओं को भी कांग्रेस पार्टी ने तरजीह दी है.

0 28

- Advertisement -

रायपुर. कांग्रेस ने पार्टी के सभी पदों पर 50 फीसदी  आरक्षण लागू कर दिया गया है. इसमें अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग के लोग आदिवासी और महिलाएं होंगी युवाओं को भी कांग्रेस पार्टी ने तरजीह दी है. छत्तीसगढ़ में हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस ने अपने पार्टी के संविधान को बदला है इसकी घोषणा पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की है.

संविधान संशोधन कमेटी के संयोजक रणदीप सिंह सुरजेवाला मंच पर पहुंचे उन्होंने कांग्रेस के संविधान में संशोधन के प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी. सुरजेवाला ने कहा कि देश की जनता और कार्यकर्ताओं के जन भावनाओं के स्वरूप छोटे और छोटे बड़े 85 संशोधन किए हैं.

- Advertisement -

सुरजेवाला ने कहा कि देश की जरूरतों के हिसाब से कांग्रेस ने हमेशा अपने आप को बदला है. इसलिए कमेटी ने फैसला किया है कि समाज के अनुसूचित जाति, आदिवासी अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए डेलीगेट, एआईसीसी पीसीसी डेलीगेट और सभी पदों पर 50 परसेंट आरक्षण किया जाए. जो इतिहास में अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.

कांग्रेस के संविधान में अहम बदलाव

  • अनूसूचित जाति, आदिवासी, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए AICC डेलीगेट्स और सभी पदों पर 50 फीसदी पद आरक्षित होंगे.
  • 50 फीसदी पदों में 50 साल से कम के लोगों की भागीदारी होगी.
  • 1 जनवरी 2025 से कांग्रेस में अब पेपर मेंबरशिप नहीं होगी, सिर्फ डिजिटल मेंबरशिप होगी.
  • कांग्रेस के फार्म में थर्ड जेंडर की चर्चा होगी, अब फार्म में मां और पत्नी का नाम भी लिखा जाएगा.
  • ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर जहां भी कांग्रेस के चुने हुए सदस्य हैं। वे सभी डेलीगेट्स होंगे.
  • सदस्यतता से सशक्तिकरण की ओर अब 6 पीसीसी डेलिगेट्स मेंबर पर एक AICC मेंबर चुना जाएगा. अभी तक 8 पर चुना जाता था.
  • AICC मेंबर की संख्या 1240 से बढ़कर 1653 हो जाएगी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.