अडानी और मोदी एक हैं-राहुल गाँधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के आज अंतिम दिन रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अडानी और मोदी एक हैं, और पूरा धन एक ही व्यक्ति के पास जा रहा है. राहुल ने कहा कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी, सवाल पूछते रहेंगे.

0 37

- Advertisement -

रायपुर| कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के आज अंतिम दिन रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अडानी और मोदी एक हैं, और पूरा धन एक ही व्यक्ति के पास जा रहा है. राहुल ने कहा कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी, सवाल पूछते रहेंगे.

- Advertisement -

राहुल गांधी ने कहा कि एलआईसी का जो इन्वेस्टमेंट है. उसमें नुक़सान हो रहा है. स्टेट बैंक एक बिलियन डॉलर का लोन अदाणी को दे रहा है. उस टेबल पर मोदी क्यों बैठे हैं? क्या रिश्ता है अदाणी के साथ उनका. मोदी कह देते कि अदाणी के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं, लेकिन रिश्ता है. अदाणी और मोदी एक हैं. देश का पूरा का पूरा धन एक ही व्यक्ति के हाथ जा रहा है. डिफ़ेस, एग्रीकल्चर. डिफ़ेंस सब एक ही व्यक्ति के हाथ जा रहा है.

उन्होंने चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर निशाना साधा और कहा कि जो आपसे कमजोर है. उससे ही लड़ोंगे, तो इसे कायरता कहा जाता है। यह राष्ट्रवाद नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि कहते हैं कि अदाणी पर जो आक्रमण करता है, वो देशद्रोही है. मतलब अदाणी देश के सबसे बड़े भक्त हो गए. क्या है इस अड़ानी में, जिससे बीजेपी आरएसएस को इसकी रक्षा करनी पड रही है. शैल कंपनियों से हज़ारों करोड़ रुपये बाहर भेजा जा रहा है. ये कंपनियां किसकी है? हिंदुस्तान की सरकार को क्या ये नहीं मालूम कि ये शैल कंपनियां किसकी हैं? जेपीसी का गठन क्यों नहीं हो रहा?

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने  अपने चार महीने के भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा कि चार महीने के कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की यात्रा में हमारे साथ लाखों चले। सर्दी, गर्मी, और बारिश में हम सब एक साथ चले. इस दौरान बहुत कुछ सीखनेको मिला.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.