लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़: महासमुंद से रुपकुमारी और रायपुर से बृजमोहन को टिकिट

छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. महासमुंद से रुपकुमारी चौधरी और रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल प्रत्याशी होंगे.

0 23

- Advertisement -

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. महासमुंद से रुपकुमारी चौधरी और रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल प्रत्याशी होंगे.

इसी तरह दुर्ग से विजय बघेल, राजनांदगांव से संतोष पांडेय,  कांकेर से भोजराज नाग चुनाव लड़ेंगे. वहीं कोरबा से सरोज पांडेय, सरगुजा से चिंतामणि महाराज, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, बिलासपुर से तोखन साहू, बस्तर से महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता गंवाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की 11 में 9 सीटें जीती थीं. वहीं राज्य बनने के बाद से कांग्रेस 2004 और 2019 में दो लोकसभा सीतेन जीती जबकि बाकी के  वर्ष के चुनाव में उसके खाते में हमेशा एक ही सीट रही है.

भाजपा ने अपने दो सांसदों को फिर से मैदान में उतारा है, जिसमें राजनांदगांव से संतोष पांडेय और दुर्ग से विजय बघेल हैं. इसके अलावा 9 सीटों पर नए उम्मीदवार को मौका दिया गया है.

- Advertisement -

बता दें पहली सूची में 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 नाम जारी हुए. 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है.  वहीं, सूची में 28 महिलाएं, 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी नाम हैं.  50 साल से कम उम्र के 47 कैंडिडेट हैं, जिन्हें पार्टी ने युवा कहा है.

सीटों पर एक नजर 

रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल
महासमुंद – रुप कुमारी चौधरी
सरगुजा – चिंतामणी महराज
रायगढ़ – राधेश्याम राठिया
जांजगीर – कमलेश जांगड़े
कोरबा – सरोज पांडेय
बिलासपुर – तोखन साहू
राजनांदगांव – संतोष पांडेय
दुर्ग – विजय बघेल
बस्तर – महेश कश्यप
कांकेर – भोजराज नाग

प्रधानमंत्री मोदी काशी और अमित शाह गांधीनगर से ही लड़ेंगे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को विदिशा से, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब को त्रिपुरा पश्चिम और असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से टिकट मिला है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अपनी सीट कोटा से फिर मैदान में होंगे. पार्टी ने सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से प्रत्याशी बनाया है. उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती से पूर्व आईएएस  और मोदी के पूर्व निजी सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट मिला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.