छत्तीसगढ़ के लोग इस तरह की रेड से नहीं डरते: मल्लिकार्जुन खडगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद रायपुर के जोरा ग्राउंड में आम सभा संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा आज कोई सच बोलता है तो उसे जेल भेजते हो. मैं आज तक नहीं देखा कहीं अधिवेशन की तैयारी चल रही हो।. धड़ाधड़ रेड चल रहा हो. छत्तीसगढ़ के लोग इस तरह की रेड से नहीं डरते हैं. डेमोक्रेसी में जनता डरती नहीं है.

0 51

- Advertisement -

रायपुर| कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद रायपुर के जोरा ग्राउंड में आम सभा संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा आज कोई सच बोलता है तो उसे जेल भेजते हो. मैं आज तक नहीं देखा कहीं अधिवेशन की तैयारी चल रही हो।. धड़ाधड़ रेड चल रहा हो. छत्तीसगढ़ के लोग इस तरह की रेड से नहीं डरते हैं. डेमोक्रेसी में जनता डरती नहीं है. अगर इनके पास लाठी की शक्ति है तो जनता के पास वोटों की शक्ति है.

मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा आज केंद्र में लोकतांत्रिक सरकार नहीं है. हमें सदन में गरीबों की, महिलाओ की, अनुसूचित जाति-जनजाति की बात रखने की आजादी नहीं है. राज्यसभा में मेरा भाषण और लोकसभा में राहुल जी का भाषण हटा दिया गया। हमने कोई गलत शब्द नहीं बोला, हमने सिर्फ अडानी पर सवाल पूछा.

 

मोदी जी, हम पूछते हैं.. आप अडानी के साथ दिल्ली आए या नहीं? अडानी के साथ आप कितने देशों में घूमे? आपके विदेश जाते ही अडानी कितने देशों में पहुंचा? आपने अडानी को कितने देशों के मुखिया से मिलवाया?
आज कोई सच बोलता है तो उसे जेल भेजते हो। मैं आज तक नहीं देखा कहीं अधिवेशन की तैयारी चल रही हो।. धड़ाधड़ रेड चल रहा हो। छत्तीसगढ़ के लोग इस तरह की रेड से नहीं डरते हैं. डेमोक्रेसी में जनता डरती नहीं है. अगर इनके पास लाठी की शक्ति है तो जनता के पास वोटों की शक्ति है.
लोकसभा में मोदी साहब ने कहा, मनरेगा को मरने नहीं दूंगा। कांग्रेस की विफलता का जीता जागता उदाहरण है. मैं बताना चाहूंगा कि कोरोना के दौरान करोड़ों मजदूरों को इससे दो जून की रोटी मिली। मोदी जी ने कितने पब्लिक सेक्ट र तैयार किए। जो 23 पब्ल्कि सेक्टकर मुनाफे में थे उसे भी बेच दिया.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, देश का किसान प्रतिदिन 27 रुपए कमा रहा है और प्रधानमंत्री के एक मित्र एक दिन में 1600 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। देश के एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवे लाइन, कोयला, सड़कें, पीएसयू सब प्रधानमंत्री के मित्र अडानी को दिए गए हैं.

 

- Advertisement -

प्रियंका गांधी ने कहा, ये संविधान क्या् है? ये संविधान सामूहिक परंपरा पर आधारित है. अक्स,र आपने नेताओं को बोलते हुए सुना होगा, संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. सबसे पहले समानता की बात करता है. चाहे आप आदिवासी हो, किसी धर्म के हो. ये अधिकार संविधान आपको देता है.
प्रियंका ने कहा, छत्ती सगढ़ सरकार की तारीफ होती है तो उन्हेंं पसंद नहीं आता है और एजेंसी को भेजते हैं. जब ओपीएस की बात होती तो सरकार बोलती है तो सरकार के पास नहीं है. गरीब आदमी के लिए कोई सुनवाई नहीं होती है. उत्तोर प्रदेश में मां-बेटी की मौत हो जाती है तो कोई बोलता, लेकिन अडाणी के लिए मोदी जी और उनके सभी मंत्री रक्षा के लिए उतर जाते हैं.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा  आम जनता के हक और अध‍िकार की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है। मजदूर, नौजवान, किसान सबके ल‍िए छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार काम कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.