पनामा पेपर मामले की जांच करके दिखाएं ईडी के अधिकारी : भूपेश बघेल

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। इसके विरोध में गुरुवार को कांग्रेसियों का संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन जारी है।

0 70

- Advertisement -

रायपुर। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। इसके विरोध में गुरुवार को कांग्रेसियों का संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन जारी है। छत्तीसगढ़ में भी ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कांग्रेसी शामिल होकर हल्ला बोला।

- Advertisement -

इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने पनामा पेपर मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईडी रमन सिंह और उनके परिवार पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। 6000 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला हुआ। अधिकारी इस मामले की जांच करके दिखाएं।

 सीएम बघेल ने कहा नान घोटाला हुआ, ईडी जांच कर रही है, लेकिन सीएम मैडम और सीएम सर कौन था? इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ। महाराष्ट्र में सरकार बदल गई तो ईडी, आईटी, नारकोटिक्स के अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे। गैर भाजपा शाषित राज्यों में ईडी, आईटी की कार्रवाई हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.